हल्द्वानी: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत काठगोदाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक चरस तस्कर को कुंवरपुर चौराहे से गिरफ्तार किया है, जिसके पास से आधा किलो से अधिक चरस बरामद हुआ है.
बताया जा रहा है कि नैनीताल के तमूरा गांव निवासी देवेंदर चरस को पहाड़ से लाकर गौलापार क्षेत्र में बेचने की फिराक में था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को कुंवरपुर चौराहे पर धर दबोचा. तलाशी के दौरान युवक के पास से आधा किलो से अधिक चरस बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आरोपी काफी दिनों से चरस की तस्करी में लिप्त था, जिसकी पुलिस की तलाश थी. काठगोदाम थाना प्रभारी नंदन रावत का कहना है कि आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है.