कालाढूंगी: वार्ड नंबर 3 से बाइक चुराने वाले 3 चोरों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है. बाइक भी बरामद कर ली गयी. चोरों द्वारा बेचने के लिए बाइक को काट दिया गया था.
पुलिस ने वार्ड नंबर 2 पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे सागौन के जंगल से चोरी की घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से बाइक को भी बरामद कर लिया. उक्त अभियुक्तों द्वारा बाइक को काटकर अलग-अलग पार्ट्स कर दिए गए थे. पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि बाइक को काटकर उसके पार्ट्स बेचना चाह रहे थे.
बाइक चोरों में मकसूद अहमद पुत्र महबूब, योगेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड 3 कालाढूंगी व भुवन पांडे पुत्र चंद्रमणी निवासी वार्ड 2 कालाढूंगी के नाम प्रकाश में आए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोहर सिंह, कांस्टेबल प्रकाश सिंह, लखविंदर सिंह शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: प्रैक्टिस के दौरान राष्ट्रीय मैराथन महिला धावक के साथ सरेआम छेड़छाड़, एक्शन में पुलिस
थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया 13 मार्च को जाहिद पुत्र लियाकत निवासी वार्ड नंबर 3 द्वारा थाने में तहरीर देकर बताया गया कि उसने अपनी बाइक संख्या यूके 04 टी 0651 को घर के बाहर ही खड़ा किया था. अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी कर ली गयी. उक्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर इसकी जांच उपनिरीक्षक मनोहर सिंह को सौंपी गई.