नैनीताल: बीजेपी के पूर्व विधायक और वन विभाग के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से विधानसभा चुनाव हार गए. अगर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव नहीं हारते तो उन्हें आज वन विभाग का अध्यक्ष बनने का मौका नहीं मिलता. साथ ही गहतोड़ी ने कहा खटीमा में मिली हार के बाद पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत से उपचुनाव लड़ा, जहां उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए विपक्षियों को शिकस्त दी और इतिहास रचा.
कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें वन निगम की अहम जिम्मेदारी दी है, जिस पर वो खरा उतरेंगे. वन निगम अपनी आय बढ़ाने को लेकर पर्यटन के क्षेत्र में काम करने जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने वन निगम के अधिकारियों के साथ बैठक भी की है. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं.
कैलाश गहतोड़ी ने कहा ने कहा कि वन निगम अब जंगलों में उगने वाली जड़ी-बूटी सीधे काश्तकारों से खरीद कर बाजार में बेचेगा, जिससे विभाग की आय में बढ़ोतरी होगी. वन निगम में कर्मचारियों और अधिकारियों के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए उन्होंने शासन में पत्राचार किया है. जल्द ही रिक्त चल रहे पदो पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
पढ़ें- CM धामी के गृहक्षेत्र में व्यापारी ने किया सुसाइड, जान देने से पहले VIDEO बनाकर बताया पूरा हाल
उत्तर प्रदेश के साथ चल रहे परिसंपत्ति विवाद पर कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि लोहाघाट क्षेत्र में वन निगम के पास उत्तर प्रदेश सरकार की सैकड़ों हेक्टेयर वन भूमि है, जिससे अर्जित होने वाली आय को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के संयुक्त खाते में जमा किया जाता है, लेकिन उस पैसे को परिसंपत्ति विवाद के चलते खर्च करने में दिक्कतें आ रही हैं. उनका प्रयास है कि इस विवाद को जल्द सुलझाया जाए.
बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले पर चर्चा हुई है और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखंड वन निगम को करीब 70 करोड़ रुपए परिसंपत्ति के दिए गए हैं. जल्द ही परिसंपत्ति बंटवारे के मामलों पर भी फैसला हो जाएगा.