नैनीताल: उड़ीसा हाईकोर्ट के न्यायाधीश रहे संजय कुमार मिश्रा ने सोमवार को नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली है. सोमवार को मुख्य न्यायाधीश कोर्ट में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने संजय मिश्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
उड़ीसा हाईकोर्ट के न्यायाधीश रहे संजय कुमार मिश्रा ने सोमवार को नैनीताल हाईकोर्ट में न्यायाधीश पद की शपथ ली है. रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी द्वारा राष्ट्रपति का नियुक्ति पत्र, विधि एवं न्याय मंत्रालय की अधिसूचना, राज्यपाल द्वारा मुख्य न्यायाधीश को शपथ के लिए अधिकृत करने संबंधी पत्र पढ़ा गया. इस दौरान हाईकोर्ट के न्यायाधीश शरद शर्मा, न्यायाधीश आरसी खुल्बे, न्यायाधीश रवींद्र मैठाणी, महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, अपर महाधिवक्ता मोहन चंद्र पांडे, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवतार सिंह रावत, महासचिव विकास बहुगुणा, डीआईजी नीलेश आनंद, डीएम धीराज गर्ब्याल, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद उपस्थित थे.
ये भी पढ़ेंः प्रवक्ता के 544 पदों पर भर्ती का मामला, HC ने लोक सेवा आयोग से मांगा जवाब
उड़ीसा हाईकोर्ट से उत्तराखंड स्थानांतरित न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा की नियुक्ति 1999 में जयपुर में अपर जिला जज के रूप में हुई थी. 7 अक्टूबर 2009 को उड़ीसा हाईकोर्ट के जज नियुक्त हुए. उन्होंने 1987 में एलएलबी दिल्ली विश्वविद्यालय से किया. उन्होंने अपने पिता मर्केंडा मिश्रा के मार्गदर्शन में बोलांगीर जिले की अदालत में प्रैक्टिस की. जस्टिस मिश्रा ने पीसीएस जे की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया और 1999 में अपर जिला जज जयपुर नियुक्त हुए. जस्टिस मिश्रा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुंदरगढ़, विशेष न्यायाधीश सीबीआई व रजिस्ट्रार जनरल उड़ीसा हाईकोर्ट रहे.
उत्तराखंड हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश समेत न्यायाधीशों के कुल 11 पद हैं. न्यायाधीश संजय मिश्रा के शपथ लेने के बाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता कोटे के तीन न्यायाधीश के पद रिक्त रहेंगे. फिलहाल हाईकोर्ट में वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज तिवारी, जस्टिस शरद शर्मा समेत सात न्यायाधीश हैं.