जसपुर: जिला उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में जसपुर पुलिस की कार्यशैली पर कई बार सवाल उठते रहे हैं. एक और मामला प्रकाश में आया है जहां पीड़ित परिवार ने पुलिस पर उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है. गांव के पीड़ित युवक ने बताया कि गांव की एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. मामला पंचायत में पहुंच गया. लड़की पक्ष की बात मानते हुए युवती की शादी होने तक मुझे बाहर भेज दिया गया. कुछ दिन बीत जाने पर फिर युवती के परिवार के कहने पर मुझे मेरे घर वापस बुला लिया. जिस दिन मुझे बुलाया गया मैं अपने परिवार के साथ अपने घर पर ही था. रात्रि में युवती के परिवार वालों ने घर में घुसकर हम पर हमला कर दिया. हमले में हम सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
उसके बाद मामला जसपुर कोतवाली में पहुंच गया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि युवती के परिजनों की तरफ से झूठा मुकदमा लिखाया गया. पुलिस बिना जांच करे कार्रवाई करने को तैयार है. इस परिवार ने अब पुलिस के उच्च अधिकारियों से न्याय मांगा है. पीड़ित की मां रामरति ने कहा कि हम सो रहे थे. उसी दौरान हमला कर दिया गया. हमले में परिवार के सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें: सुनील राठी की सवा करोड़ की संपत्ति कुर्क, मुन्ना बजरंगी की हत्या का आरोपी
वहीं इस मामले में काशीपुर क्षेत्राधिकारी का कहना है कि प्रेम प्रसंग का एक मामला सामने आया है. जिसमें राजकुमार के परिजनों की तरफ से एक शिकायती पत्र मिला है. मुकदमा दोनों पक्षों की तरफ से लिखा गया है. जांच चल रही है. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.