हल्द्वानी: प्रदेश के सबसे बड़े छात्रवृत्ति घोटाले मामले में गठित एसआईटी द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे घोटाले में संलिप्त लोगों के चेहरों से नकाब उतरता जा रहा है. पुलिस ने सोमवार को यूपी के सहारनपुर से कृष्णा आईटीआई के चेयरमैन अनिल सैनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.
दरअसल, 2011-12 में नैनीताल जिले के समाज कल्याण विभाग में हुए छात्रवृत्ति घोटाले मामले में एसआईटी द्वारा जांच की जा रही है. जिसमें सोमवार को पुलिस ने सहारनपुर जिले के छुटमलपुर कृष्णा आईटीआई के चेयरमैन अनिल सैनी को गिरफ्तार किया. सैनी पर आरोप है कि उसने 7 छात्रों का फर्जी एडमिशन कराया. साथ ही गलत प्रमाण पत्र लगाकर करीब तीन लाख रुपए की छात्रवृत्ति हड़प ली.
पढ़ें- पिथौरागढ़ उपचुनाव: हरीश रावत ने संभाला मोर्चा, कहा- विपक्ष के लिए संजीवनी का काम करेंगे नतीजे
बता दें कि, छात्रवृत्ति घोटाला मामले में भीमताल थाने में कई इंस्टिट्यूट के खिलाफ मामला दर्ज है. इससे पहले इस मामले में मोनाड यूनिवर्सिटी के 5 पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाला मामले में 62 शिक्षण संस्थाओं के खिलाफ जांच चल रही है. कई संस्थान अभी भी जांच के दायरे में हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.