रामनगर: आज आईटीबीपी की 23वीं वाहिनी सीमाद्वार देहरादून में कार्यरत इंस्पेक्टर जीडी रौतेला का शव उनके घर पहुंचा. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. जीडी रौतेला के घर पर उनके अंतिम दर्शन करने के लिए क्षेत्रवासियों की भीड़ जुटी. अंतिम दर्शन के बाद जीडी रौतेला का पार्थिव शरीर मंदाकिनी घाट लाया गया. जहां सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. अंतिम विदाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग घाट पर मौजूद रहे. सभी नम आंखों से जीडी रौतेला को याद करते दिखे.
बता दें रामनगर के बैलपड़ाव निवासी गजेंद्र सिंह रौतेला सीमा द्वार देहरादून में इंस्पेक्टर डीडी पद पर कार्यरत थे. एक दिन पूर्व एकाएक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया. जिसके बाद गजेंद्र सिंह रौतेला को अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मृत्यु हो गई. गजेंद्र सिंह रौतेला के निधन के बाद आज आज उनका शव कालाढुंगी विधानसभा के बैलपड़ाव पहुंचा. जैसे ही उनका शव पहुंचा तो उनके परिवार में कोहराम मच गया.
इसके बाद गजेंद्र सिंह रौतेला का पवलगड़ मंदाकिनी घाट लाया गया. जहां आईटीबीपी 34 बटालियन हल्दुचौड़ के जवानों की अगुवाई में सैन्य सम्मान के साथ गजेंद्र सिंह रौतेला का अंतिम संस्कार कर दिया गया. गजेंद्र सिंह रौतेला के अंतिम संस्कार में सैकड़ों क्षेत्र वासी मौजूद रहे. सभी ने नम आंखों से गजेंद्र सिंह रौतेला को अंतिम विदाई दी. गजेंद्र सिंह रौतेला की मौत की खबर के बाद सभी की आंखें नम हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड के सतोपंथ में एवलॉन्च, नीलकंठ पर्वत पर आया बर्फ का तूफान, देखिए वीडियो