कालाढूंगीः बैलपड़ाव स्थित इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) में 15 मई से पुलिस भर्ती चल रही है. जिसमें पुलिस भर्ती के इच्छुक युवा रोजाना प्रतिभाग कर रहे हैं. आईआरबी कमांडेंट आईपीएस सुखवीर सिंह की देखरेख में पुलिस भर्ती की कार्रवाई संपन्न हो रही है. लेकिन सोशल मीडिया में कुछ लोग अनियमितता का आरोप लगा रहे हैं. जिसका आईआरबी कमांडेंट ने खंडन किया है.
बता दें कि बैलपड़ाव में पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट यानी शारीरिक दक्षता लिया जा रहा है. जहां युवाओं को दौड़, बिम, थ्रोबॉल, डिप्स, लांग जम्प और दंड बैठक आदि में परखा जा रहा है. आईआरबी कमांडेंट आईपीएस सुखवीर सिंह ने बताया कि पुलिस भर्ती में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है, लेकिन कुछ युवा सोशल मीडिया पर पुलिस भर्ती में अनियमितताओं का आरोप लगा रहे हैं. जबकि, भर्ती में किसी भी तरह की अनियमित्ता या लापरवाही नहीं बरती जा रही है.
ये भी पढ़ेंः महिला पुलिस भर्ती पर भारी कुपोषण, फीजिकल एग्जाम में फेल हो रहीं कैंडिडेट्स
उन्होंने बताया कि निगरानी टीम और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में भर्ती प्रक्रिया संचालित हो रही है. भर्ती के दौरान एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम हर समय उपलब्ध है. यह भर्ती 27 जून तक आयोजित होगी. जो युवा किसी कारण वंचित रह गए हैं, उन्हें बाद में दो दिन का समय मिलेगा. उन्होंने किसी भी वायरल मैसेज और वीडियो को गंभीरता से न लेने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ के युवाओं की प्रतिभा को निखार रहे पूर्व IPS अधिकारी, पुलिस भर्ती के सपनों को मिल रही उड़ान
बता दें कि उत्तराखंड में 6 साल बाद पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा 15 मई से शुरू हुई थी. जिसमें 1521 पदों पर ये भर्ती चल रही है. इन पदों के लिए प्रदेश से दो लाख 60 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इस सीधी भर्ती की प्रक्रिया में सिविल पुलिस (पुरुष) के लिए 785 पद हैं, जबकि आईआरबी और पीएसी (पुरुष) पद 291 हैं. वहीं, फायरमैन पुरुष के 291 पद निर्धारित हैं. पहली बार महिला फायर पदों की संख्या 133 है.