हल्द्वानी: डायरेक्टर विजिलेंस उत्तराखंड वी मुरुगेशन शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने कुमाऊं विजिलेंस कार्यालय हल्द्वानी में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक. इस दौरान उन्होंने बताया कि कुमाऊं विजिलेंस के पास इस साल 2023 में भ्रष्टाचार की 164 शिकायतें आई थी, जिसकी जांच की गई तो 9 रिश्वत के मामले सामने आए. इन मामलों में तीन राजपत्रित अधिकारियों सहित कुल 11 लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था.
डायरेक्टर विजिलेंस उत्तराखंड वी मुरुगेशन ने बताया कि एक मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा हुआ था, जिसमें केस दर्ज किया गया था, जिसकी जांच अभी बाकी है. इसके अलावा कुमाऊं मंडल में पांच प्रकरणों में 10 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने के मामले में खुली जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
पढ़ें- PM का अयोध्या दौरा; मोदी ने एयरपोर्ट का उद्घाटन कर जनता से कहीं ये 10 बड़ी बातें
इसके अलावा उन्होंने बताया कि दरोगा भर्ती घोटाले में विजिलेंस की जांच अंतिम चरण में है. एक महीने के भीतर फाइनल रिपोर्ट शासन सौपी दी जाएगी. डायरेक्टर विजिलेंस वी मुरुगेशन ने बताया कि विजिलेंस को अति आधुनिक बनाने के लिए विभाग में कई प्रयास किए जा रहे है. विभाग के आईटी सेल को और मजबूत किया जा रहा है.
डायरेक्टर विजिलेंस वी मुरुगेशन ने लोगों से अपील की है कि जहां भी आप किसी भी भ्रष्टाचार या रिश्वत के मामले की शिकायत 1064 कर सकते है. 1064 पर मिलने वाली शिकायतों पर विजिलेंस की टीम तत्काल कार्रवाई करती है. उन्होंने कहा कि साल 2024 में भ्रष्टाचार की रोकथाम और उस पर अंकुश लगाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.