रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत नए पाखरो टूरिज्म जोन में पर्यटकों के लिए इंटरप्रिटेशन सेंटर (व्याख्यान केंद्र) बनाया जा रहा है. टाइगर सफारी पर आने वाले पर्यटक इस व्याख्यान केंद्र में कॉर्बेट के जंगल और वन्यजीवों के बारे में जानकारी ले पाएंगे.
बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के नए टूरिज्म जोन पाखरो में पर्यटकों के लिए अभी तक कोई भी ऐसा कोई केंद्र नहीं है, जहां कॉर्बेट जंगल और वन्यजीवों के बारे में जानकारी मिल सके. साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में कॉर्बेट पार्क पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने टाइगर सफारी की घोषणा की थी, जिसका निर्माण कार्य गतिमान है.
ये भी पढ़ें: नैनी सैनी एयरपोर्ट से दिल्ली और देहरादून के लिए सस्ती विमान सेवा शुरू करने की मांग तेज
टाइगर सफारी पहुंचने वाले पर्यटकों को कॉर्बेट पार्क, यहां के वन्यजीवों और जैव विविधता की जानकारी देने के लिए पाखरो जोन में एक इंटरप्रिटेशन सेंटर (व्याख्यान केंद्र) का कार्य भी चल रहा है. इस व्याख्यान केंद्र में पर्यटकों को कॉर्बेट पार्क से जुड़ी कई जानकारियां मिलेंगी.
बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के धनगढ़ी गेट पर भी एक इंटरप्रिटेशन सेंटर (व्याख्यान केंद्र) है. उसके बाद दूसरा व्याख्यान केंद्र पाखरो जोन में बनने जा रहा है. पाखरो टूरिज्म जोन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का एक नया जोन है, जहां पर टाइगर सफारी जल्द शुरू की जाएगी. टाइगर सफारी पर आने वाले पर्यटकों को इस व्याख्यान केंद्र से कॉर्बेट की जैव विविधता, वन्यजीवों और पक्षियों के बारे में की जानकारी मिल पाएगी.