ETV Bharat / state

बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर इंदिरा हृदयेश का उपवास, सपा ने बताया ड्रामा - इंदिरा हृदयेश उपवास पर बैठी

बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश द्वारा एक दिवसीय उपवास पर बैठीं. जिसे समाजवादी पार्टी ने ड्रामा बताया है.

इंदिरा हृदयेश का उपवास
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 10:28 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना काल में राज्य में बिगड़ते स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एक दिवसीय उपवास पर बैठी. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में बदहाल हो रही स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सीएम त्रिवेंद्र पर जमकर निशाना साधा. इंदिरा हृदयेश ने कहा किस्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री खुद देखते हैं. लिहाजा, अगर मुख्यमंत्री से स्वास्थ्य महकमा नहीं संभल रहा है तो उन्हें ये विभाग छोड़ देना चाहिए.

इंदिरा हृदयेश का उपवास.

वहीं, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के एक दिवसीय उपवास को समाजवादी पार्टी ने ड्रामा बताया है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव शोएब अहमद ने इंदिरा हृदेश के उपवास को केवल राजनीतिक स्टंट करार दिया है. ऐसे में उन्होंने प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टी की सरकारों में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल रही है.

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सरकार की नाकामयाबी का खामियाजा प्रदेश की आम गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की वजह से कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है. कुमाऊं का सबसे बड़ा सुशीला तिवारी अस्पताल को पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने बेहतर स्वास्थ्य के सपने के साथ बनाया था. आज उस अस्पताल में जाने से लोग डर रहे हैं. सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना की मरीजों की लगातार मौत हो रही है. हालात इतने बद से बदतर है कि अस्पताल में सफाई कर्मचारी तक नहीं है. कोरोना संकट के इस दौर में मरीजों को उचित उपचार तो दूर उनसे ठीक से व्यवहार भी नहीं किया जा रहा है.

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि यह राज्य सरकार प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य देने में पूरी तरह से विफल है. लिहाजा, वह आज उपवास के साथ प्रदर्शन किया है और आगे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठीक नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. प्रदेश सरकार से आम आदमी त्रस्त हो चुका है और 2022 में इस सरकार की विदाई तय है.

हल्द्वानी: कोरोना काल में राज्य में बिगड़ते स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एक दिवसीय उपवास पर बैठी. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में बदहाल हो रही स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सीएम त्रिवेंद्र पर जमकर निशाना साधा. इंदिरा हृदयेश ने कहा किस्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री खुद देखते हैं. लिहाजा, अगर मुख्यमंत्री से स्वास्थ्य महकमा नहीं संभल रहा है तो उन्हें ये विभाग छोड़ देना चाहिए.

इंदिरा हृदयेश का उपवास.

वहीं, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के एक दिवसीय उपवास को समाजवादी पार्टी ने ड्रामा बताया है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव शोएब अहमद ने इंदिरा हृदेश के उपवास को केवल राजनीतिक स्टंट करार दिया है. ऐसे में उन्होंने प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टी की सरकारों में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल रही है.

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सरकार की नाकामयाबी का खामियाजा प्रदेश की आम गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की वजह से कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है. कुमाऊं का सबसे बड़ा सुशीला तिवारी अस्पताल को पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने बेहतर स्वास्थ्य के सपने के साथ बनाया था. आज उस अस्पताल में जाने से लोग डर रहे हैं. सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना की मरीजों की लगातार मौत हो रही है. हालात इतने बद से बदतर है कि अस्पताल में सफाई कर्मचारी तक नहीं है. कोरोना संकट के इस दौर में मरीजों को उचित उपचार तो दूर उनसे ठीक से व्यवहार भी नहीं किया जा रहा है.

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि यह राज्य सरकार प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य देने में पूरी तरह से विफल है. लिहाजा, वह आज उपवास के साथ प्रदर्शन किया है और आगे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठीक नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. प्रदेश सरकार से आम आदमी त्रस्त हो चुका है और 2022 में इस सरकार की विदाई तय है.

Last Updated : Aug 27, 2020, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.