हल्द्वानी: नोटबंदी के दौरान बैंकों में अधिक रुपए जमा करने वाले खाताधारकों के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग अब कार्रवाई में जुट गया है. इनकम टैक्स विभाग ने करीब 200 ऐसे लोगों को चिन्हित किया है. जिन्होंने नोटबंदी के दौरान इनकम से ज्यादा पैसा अपने खातों में जमा किया था. विभाग बैंकों से इनका डाटा खंगालने की कार्रवाई कर रहा है.
अपर आयकर आयुक्त गगन सूद ने बताया कि कुमाऊं मंडल के करीब 200 ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है. जिन्होंने नोटबंदी के दौरान अधिक पैसे जमा किया था. बैंकों से इनकी सूची मंगा ली गई है. जिसमें से कई लोगों की जांच हो चुकी है और कई लोगों की जांच की जा रही है.
पढ़ें- दुकान से 1.77 लाख उड़ाने वाला शख्स गिरफ्तार, शीशे के गेट खोलने में आरोपी था एक्सपर्ट
यही नहीं जांच के दौरान कई लोगों के खिलाफ आय से अधिक पैसा जमा करने का मामला भी सामने आया. जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने बताया कि अभी भी कई लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है.
पढ़ें- चमोली: बहन से दुष्कर्म करने वाले भाई को मिला आजीवन कारावास
उन्होंने बताया कि अभी भी बैंकों द्वारा सूची मांगी जा रही है. जिनके द्वारा अधिक पैसा जमा किया गया है. जिन लोगों ने भी आय से अधिक पैसा जमा करने की सूचना प्राप्त होगी उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना वसूला जाएगा.