हल्द्वानी: आज से हल्द्वानी में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हो गयी है. यह प्रतियोगिता बालक-बालिका सब जूनियर, जूनियर और सीनियर केटेगरी में होगी. संजय वर्मा जिला क्रीड़ा समन्वय ने अगले 3 दिन तक चलने वाली बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 8 जिलों क़े लगभग 398 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
बदलते मौसम के लिहाज़ से राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट किया गया है. बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित कराने का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारकार आगे लाना है. जिससे खिलाड़ी आगे चलकर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय सत्र पर राज्य और देश का नाम रोशन करें.
पढे़ं- कांग्रेस नेता राजा पटेरिया पर बरसे उत्तराखंड के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, बोले- जनता माफ नहीं करेगी
उत्तराखंड स्टेट के कई जिलों के प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं. इन खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखते हुए संजय वर्मा जिला क्रीड़ा समन्वय के अनुसार नैनीताल में अधिक ठंड होने के कारण हल्द्वानी के एमपी इंटर कॉलेज में बास्केटबॉल प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया है.
इन खिलाड़ियों की प्रतिभा को बरकरार रखने के लिए और अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें. यहां के खिलाड़ी अंडर स्टेट में भी नाम रोशन करने का प्रयास जारी है. अलग-अलग जिलों के प्रतिभा करने वाले खिलाड़ी लगभग 398 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.