रामनगर: रामनगर में पार्किंग के नाम पर चल रही अवैध वसूली का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी के चलते ट्रांसपोर्टरों ने आज नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी का घेराव कर जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध प्रकट किया. रामनगर में पार्किंग के नाम पर नगर पालिका ठेकेदार द्वारा ट्रांसपोर्टरों से की जा रही अवैध वसूली का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है.
पुलिस से की कार्रवाई की मांग: मंगलवार की रात इस अवैध वसूली को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा करने के साथ ही पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. एक बार फिर से ट्रांसपोर्टरों ने नगर पालिका पहुंचकर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम एवं अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार का घेराव करते हुए पार्किंग के नाम पर की जा रही अवैध वसूली व अभद्रता पर रोक लगाने की मांग की.
यह भी पढ़ें: बैंककर्मी ने ग्राहकों की गाढ़ी कमाई अपनी पत्नी और परिवार के खातों में किए ट्रांसफर, केस दर्ज
ठेकेदारों को नोटिस देने की कार्रवाई: ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि पार्किंग ठेकेदार एवं उसके कर्मचारी जहां एक ओर नगर में वाहनों से निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य वसूल रहे हैं तो वहीं नगरपालिका की सीमा के बाहर होने पर भी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे ना देने पर मारपीट पर भी उतारू हो रहे हैं. मामले में नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने बताया कि ट्रांसपोर्टरों से अवैध वसूली एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर वाहनों से हो रही वसूली पूरी तरह अनुचित है. उन्होंने बताया कि इस मामले में ठेकेदार को नोटिस देने की कार्रवाई की जा रही है. यदि इसके बाद भी अवैध वसूली की गई तो ठेका निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.