रामनगर: जी 20 की बैठकों को लेकर रामनगर में तैयारियां जोरों पर हैं. रामनगर में जी 20 की तीन दिवसीय बैठक होनी है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. आज रामनगर में जी-20 की बैठक को लेकर आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस ब्रीफिंग की. जिसमें उन्होंने पुलिस को सख्त तरीके से रूल्स एवं रेगुलेशन फॉलो करवाने के निर्देश दिए.
मंगलवार से रामनगर में प्रस्तावित तीन दिवसीय जी-20 की बैठक को लेकर रविवार को कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे ने राजकीय महाविद्यालय के सभागार में पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की. जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही की गई तो संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही उसे सस्पेंड भी किया जा सकता है.
पढे़ं-G20 Summit: डेलीगेट्स के स्वागत में दीवारों पर उकेरी जा रही उत्तराखंड की कला और संस्कृति
कुमाऊं आईजी ने कहा उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है कि यहां पर जी 20 जैसा आयोजन हो रहा है. जिसमें कई देश एवं विदेश के डेलीगेट्स भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया जीरो टॉलरेंस के तहत ड्यूटी पुलिसकर्मियों को करनी होगी. उन्होंने बताया नैनीताल जनपद एवं उधम सिंह नगर जनपद सहित दोनों जिलों के करीब 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है.
उन्होंने बताया जिन जिन मार्गों से इस बैठक में भाग लेने वाले डेलिकेट्स गुजरेंगे उन सभी जगहों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है. उन्होंने कहा मेहमानों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने दी जाएगी.