रामनगर: पौष माह से शुरू हुई होली टीके कार्यक्रम का आज समापन हो गया. श्रुती संगीत विद्यालय में होली के टीके कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बैठकी होली का भी आयोजन किया गया. टीके कार्यक्रम में लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी, साथ ही अगले साल फिर से होली में मिलने का वादा किया.
रामनगर में पौष के पहले रविवार से बैठकी होली का आयोजन हुआ था और आज टीके के साथ इसका समापन हो गया. रामनगर में बैठकी होली का आयोजन पौष के पहले रविवार से शुरू होता है और होली के छलड़ी के दूसरे दिन टीके के साथ इसका समापन हो जाता है.
ये भी पढ़े: विदेशी मेहमानों पर चढ़ा देसी रंग, रासो तांदी नृत्य कर मनाई होली
वरिष्ठ होली गायक गोपाल दत्त खुल्बे के मुताबिक पौष के पहले रविवार से होली शुरू होकर छलड़ी के दूसरे दिन टीके के साथ समाप्त हो जाता है. इसके साथ ही चार चरणों की होली का आज समापन हो गया. आज सभी को बधाई दी गई और अगले साल होली पर मिलने का आशीर्वाद दिया जाता है. यही टीके का मतलब है.