हल्द्वानी: होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे लोगों पर इसका खुमार चढ़ने लगा है, उधर शहर के स्थानीय बाजारों की रौनक भी बढ़ने लगी है. दुकानें रंगों और पिचकारियों से सजनी शुरू हो गई हैं. इस बार बाजारों में मोदी और ट्रंप के मुखौटे भी दिखाई दे रहे हैं, जिनको लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा दीपावली के पटाखों की तरह इस बार रंग और गुलाल से भरे पटाखों की लोग खूब डिमांड कर रहे हैं.
होली के त्योहार को अभी पूरे एक हफ्ते बाकी हैं. लेकिन लोगों में इसे लेकर खासा उत्तसाह देखने को मिल रहा है. लोग देर रात तक स्थानीय बाजारों में खरीददारी कर रहे हैं. उधर, दुकानें रंग-गुलालाों और पिचकारियों से पटी हुई हैं. उधर, जगह-जगह बैठकी के साथ-साथ महिला होलियार भी देर रात तक होली गीत गा रही हैं. शहर के लोगों पर होली का शबाब चढ़ने लगा है. बाजारों में तरह-तरह के रंग और गुलाब के बिक रहे हैं तो वहीं, हर्बल गुलाल की भी खासा डिमांड है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: बजट सत्र: गैरसैंण विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक, 3 दिन के कार्यक्रम तय
वहीं, इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से स्थानीय लोग खासा आकर्षित हुए हैं. ऐसे में मोदी और ट्रंप के मुखौटे, लोगों की पहली पसंद बन गए हैं, जिनकी बाजारों में काफी डिमांड है. बाजार में मोदी और ट्रंप की दोस्ती के मुकुट भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. साथ ही हवा में उड़ने वाले रंग और गुलाल की आवक इस बार बाजारों में पहली बार हुई है. जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा अनार युक्त गुलाल भी इस बार बाजारों में दिखाई दे रहे हैं. एक व्यापारी ने बताया कि इसमें आग लगाने पर इसमें से गुलाल निकल कर हवा में फैल जाता है. वहीं, व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार होली पर उनका अच्छा खासा व्यापार होगा.