रामनगर/हल्द्वानी/रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में होली का सुरूर अभी से चढ़ने लगा है. नैनीताल, रामनगर, रुद्रप्रयाग सभी जगहों पर होली के कार्यक्र किये जा रहे हैं. रामनगर में महिलाओं ने होली से पहले बैठकी होली का आयोजन किया. जिसमें महिलाओं ने खुशी का पर्व मनाते हुए कुमाऊंनी होली के लोकगीतों पर जमकर ठुमके लगाये. हल्द्वानी में भी कुमाऊं की होली अपने चरम पर है. जगह-जगह महिलाओं और पुरुषों की बैठकी होली का कार्यक्रम चल रहा है.
कुमाऊं की पारंपरिक होली का अंदाज ही अलग है. हिमालय संगीत शोध समिति द्वारा हल्द्वानी में भव्य होली संगीत का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं द्वारा बैठकी होली में स्वांग और शृंगार रस की होली गाई गई. रुद्रप्रयाग में कलश लोक संस्कृति चैरिटेबिल ट्रस्ट रुद्रप्रयाग की ओर से बीते वर्षो की तरह इस बार भी मुख्यालय में बैठकी होली का आयोजन शुरू कर दिया गया है. मुख्यालय के साथ ही जिले के अनेक कस्बों में संस्था बैठकी होली का आयोजन करेगी.
पढ़ें- CEO सौजन्या ने राज्यपाल को सौंपी निर्वाचित MLA की लिस्ट, निशंक बोले BJP ने तोड़ा मिथक
रामनगर में महिलाओं ने कुमाऊंनी लोकगीत गाकर होली के पर्व का आयोजन किया. आज महिलाओं ने बैठकी होली का महिलाओं ने आयोजन किया. इस दौरान महिलाओं ने रामनगर के अलग-अलग क्षेत्रों में होली के गीत गाये. साथ में रंग और गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही गुझिया एक दूसरे को खिलाकर सभी महिलाओं ने आपस में मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली के गीत गाए. महिलाओं ने बताया कि हर साल कुमाऊं में होली से पूर्व बैठकी होली का आयोजन अपने-अपने क्षेत्र में करते हैं.
हल्द्वानी में भी कुमाऊं की पारंपरिक होली का अलग ही अंदाज नजर आता है. हिमालय संगीत शोध समिति द्वारा हल्द्वानी में भव्य होली संगीत का आयोजन करती है. जिसमें महिलाओं द्वारा बैठकी होली में स्वांग और शृंगार रस की होली गाई जाती है. आज हल्द्वानी में इसी को लेकर कार्यक्रम किये गये. जहां महिलाओं द्वारा होली के स्वांग रचाया गए.