हल्द्वानी: कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार और प्रशासन रात दिन काम कर रहा है. ऐसे में हिमालय चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी अपना योगदान देते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में करीब ₹15 लाख दिए हैं. साथ ही पीपीई किट (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट), सैनिटाइजर, राशन और जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था की है.
हिमालय चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज डागर ने बताया कि संकट में इस घड़ी में हम सभी को अपना योगदान करना चाहिए. ऐसे में जिला प्रशासन के निर्देश के बाद हिमालय चैंबर्स अपनी सहयोगी यूनिटों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री राहत कोष में करीब ₹15 लाख जमा कराए हैं. उन्होंने बताया कि करीब 20 छोटे यूनिट जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी के महाप्रबंधक के पास अपना चेक जमा करा रहे हैं. जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में यह राशि जमा की जानी है.
पढ़ें- कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में मरीजों की संख्या 37, देश में अब तक 422 की मौत
इसके अलावा कई सहयोगी यूनिटों द्वारा पीटीई किट, राशन और जानवरों के लिए चोकर की व्यवस्था की गई है. जो जिला प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संकट के इस घड़ी में सभी को आगे आने चाहिए. बता दें, प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 पहुंच गई है, जबकि 9 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.