नैनीतालः बीजेपी से निष्कासित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और विधायक देशराज कर्णवाल के बीच चल रहे जाति प्रमाण पत्र की लड़ाई का मामला एक बार से हाई कोर्ट पहुंच गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए हाई कोर्ट के न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी की एकल पीठ ने राज्य सरकार समेत सीबीआई को 3 हफ्ते के भीतर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि बीजेपी से निष्कासित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने नैनीताल हाई कोर्ट में एक याचिका दायर किया था. जिसमें उन्होंने कहा है कि देशराज कर्णवाल ने अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से हासिल किया है. कर्णवाल ने इसी तरह का एक प्रमाण पत्र सहारनपुर जिले में भी बनाया है. जिसे लेकर एक एफआईआर 17 अप्रैल 2019 को कोतवाली रुड़की में दर्ज कराई गई थी.
ये भी पढे़ंः तिकड़मबाज शिक्षक ने ट्रांसफर के लिए काट दी स्कूल के सभी छात्रों की TC, अब विभाग करने जा रहा ये काम
वहीं, याचिका में ये भी कहा गया है कि देशराज कर्णवाल ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर आरक्षित विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा है. लिहाजा उनके प्रमाण पत्र की दोबारा जांच की जाए. इसी कड़ी में नैनीताल हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और सीबीआई को कर्णवाल के फर्जी जाति प्रमाणपत्र के मामले में तीन हफ्ते के भीतर जवाब पेश करने को कहा है.