नैनीताल: दुष्कर्म मामले में फंसे द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी को नैनीताल हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश रविंद्र मैठानी की एकल पीठ ने महेश नेगी की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए मामले में राज्य सरकार को तीन सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं. वहीं, कोर्ट ने सुनवाई के दौरान विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला को भी नोटिस जारी कर अपना जवाब पेश करने को कहा है.
बता दें कि द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी के द्वारा अपने और पत्नी के ऊपर दायर एफआईआर को रद्द करने के लिए नैनीताल हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसमें कहा गया था कि महिला द्वारा उन्हें जबरन दुष्कर्म के मामले में फंसाया जा रहा है. महिला उन्हें ब्लैकमेल कर 5 करोड़ की फिरौती मांग रही है, जिसकी FIR उनके द्वारा देहरादून के नेहरू नगर थाने में दर्ज करवाई है. जिसके बाद फिरौती मांगने एवं दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला के द्वारा भी विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ क्रॉस एफआईआर लिखवाई गयी है. लिहाजा, विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर को निरस्त किया जाए.
ये भी पढ़ें : राशन कार्डों का दोबारा होगा सर्वे, गड़बड़ी पाई गई तो होगी कार्रवाई
आज मामले में सुनवाई करते हुए नैनीताल हाई कोर्ट के न्यायाधीश रविंद्र में ठानी की एकलपीठ ने मामले में राज्य सरकार को और दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला को तीन सप्ताह के भीतर अपना जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए है.
गौर हो कि अगस्त महीने में द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाकर प्रदेश में सरगर्मी को बढ़ा दिया था. देहरादून के नेहरू कॉलोनी पुलिस थाने में तहरीर देकर महिला ने आरोप लगाया था कि साल 2016 से महेश नेगी ने उसके साथ देहरादून, मसूरी, नैनीताल और दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर कथित तौर पर दुष्कर्म किया है. महिला ने दावा किया है कि उसकी बच्ची के पिता भी महेश नेगी हैं. महिला बच्ची के डीएनए टेस्ट को लेकर भी लगातार कहती रही है. इसके साथ ही महिला यह साफ तौर पर कह चुकी है कि उसे विधायक की पत्नी ने पहले पांच और फिर 25 लाख रुपए ऑफर किये थे, जिसे उसने ठुकरा दिया था.
मामले में देहरादून पुलिस की जांच चल रही है. पुलिस ने विधायक हॉस्टल और मसूरी होटल से सबूत इकट्ठा किये हैं. पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के आधार पर एसआईएस टीम उत्तराखंड सहित दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल में भी जांच कर रही है. इसके साथ ही टीम देहरादून और मसूरी के साथ-साथ कुमाऊं और गढ़वाल के अलग-अलग स्थानों में क्राइम सीन के मुताबिक सबूत जुटा रही है. जांच टीम को दिल्ली के सम्राट होटल में मामले से जुड़े कुछ अहम सुबूत मिले हैं.