ETV Bharat / state

डकैती-मारपीट केस: HC ने सेशन जज देहरादून के आदेश को सही माना, आरोपियों की जमानत याचिका की खारिज - सेशन जज देहरादून

Nainital High Court NEWS हाईकोर्ट में आज डकैती और मारपीट के दो आरोपियों की जमानत खारिज करने संबंधी याचिका पर सुनवाई हुई है. जिसमें कोर्ट ने सेशन जज देहरादून के आदेश को सही बताया है और आरोपियों को निचली कोर्ट में आत्म समर्पण करने का आदेश दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 20, 2023, 8:59 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने लूट, डकैती और मारपीट के दो आरोपियों की जमानत खारिज करने संबंधी सेशन जज देहरादून के आदेश को सही पाते हुए उन्हें एसीजेएम की अदालत द्वारा दी गई जमानत को गलत माना है. साथ ही दोनों आरोपियों से निचली कोर्ट में आत्म समर्पण करने को कहा है. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की एकलपीठ में हुई.

दोनों आरोपियों के खिलाफ क्लेमेंट टाउन थाना में दर्ज थे केस: मामले के अनुसार कुलदीप रंधावा और वीरसेन कश्यप के खिलाफ क्लेमेंट टाउन थाना देहरादून में आईपीसी की धारा 452, 447, 448, 427, 323, 506, 395, 397, 412 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. उन्हें 4 फरवरी 2022 और 6 फरवरी 2022 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, लेकिन 60 दिनों की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद भी आरोप पत्र प्रस्तुत न होने पर उन्होंने जमानत मांगी. जिसका सरकार ने यह कहते हुए विरोध किया था कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 395 शामिल है, जो आजीवन कारावास से दंडनीय है' या '10 साल तक की अवधि के लिए कठोर कारावास से दंडनीय है.

ये भी पढ़ें: सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का मामला, हाईकोर्ट ने डीएम को जिलावार कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने के दिए निर्देश

सरकार ने सेशन जज के समक्ष की थी अपील: ऐसे में जिसमें आरोप पत्र दायर करने की अवधि 60 दिनों की बजाय 90 दिन है, लेकिन इसके बाद भी आरोपियों को जमानत दे दी गई. जिसके खिलाफ सरकार ने सेशन जज के समक्ष अपील की. सेशन जज ने 12 सितंबर 2023 को एसीजेएम के आदेश को खारिज कर दिया. आरोपी कुलदीप रंधावा और वीरसैन कश्यप ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

ये भी पढ़ें: HC ने की प्लास्टिक जनित कूड़े पर रोक की मांग वाली याचिका पर सुनवाई, सरकार को दिए अहम निर्देश

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने लूट, डकैती और मारपीट के दो आरोपियों की जमानत खारिज करने संबंधी सेशन जज देहरादून के आदेश को सही पाते हुए उन्हें एसीजेएम की अदालत द्वारा दी गई जमानत को गलत माना है. साथ ही दोनों आरोपियों से निचली कोर्ट में आत्म समर्पण करने को कहा है. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की एकलपीठ में हुई.

दोनों आरोपियों के खिलाफ क्लेमेंट टाउन थाना में दर्ज थे केस: मामले के अनुसार कुलदीप रंधावा और वीरसेन कश्यप के खिलाफ क्लेमेंट टाउन थाना देहरादून में आईपीसी की धारा 452, 447, 448, 427, 323, 506, 395, 397, 412 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. उन्हें 4 फरवरी 2022 और 6 फरवरी 2022 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, लेकिन 60 दिनों की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद भी आरोप पत्र प्रस्तुत न होने पर उन्होंने जमानत मांगी. जिसका सरकार ने यह कहते हुए विरोध किया था कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 395 शामिल है, जो आजीवन कारावास से दंडनीय है' या '10 साल तक की अवधि के लिए कठोर कारावास से दंडनीय है.

ये भी पढ़ें: सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का मामला, हाईकोर्ट ने डीएम को जिलावार कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने के दिए निर्देश

सरकार ने सेशन जज के समक्ष की थी अपील: ऐसे में जिसमें आरोप पत्र दायर करने की अवधि 60 दिनों की बजाय 90 दिन है, लेकिन इसके बाद भी आरोपियों को जमानत दे दी गई. जिसके खिलाफ सरकार ने सेशन जज के समक्ष अपील की. सेशन जज ने 12 सितंबर 2023 को एसीजेएम के आदेश को खारिज कर दिया. आरोपी कुलदीप रंधावा और वीरसैन कश्यप ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

ये भी पढ़ें: HC ने की प्लास्टिक जनित कूड़े पर रोक की मांग वाली याचिका पर सुनवाई, सरकार को दिए अहम निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.