ETV Bharat / state

बनभूलपुरा में स्वास्थ्य विभाग का डोर टू डोर कैंपेन, 273 कोरोना संदिग्धों के लिए गये ब्लड सैंपल

हल्द्वानी के रेड जोन बनभूलपुरा में स्वास्थ्य विभाग का डोर टू डोर कैंपेन चल रहा है. यहां 5383 परिवारों के 31107 सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है. जिसमें 237 कोरोना संदिग्धों का सैंपल लिया जा चुका है.

haldwani
haldwani
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 10:39 PM IST

हल्द्वानी: रेड जोन बनभूलपुरा क्षेत्र में शत-प्रतिशत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. अभी तक 5383 परिवारों के 31107 सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है. जिसमें 237 कोरोना संदिग्धों का सैंपल लिया जा चुका है. यही नहीं क्षेत्र में कर्फ्यू लगने के बाद लोगों तक गैस, फल सब्जी आदि का वितरण जिला पूर्ति अधिकारी को दिया गया है. जिला पूर्ति विभाग अभी तक क्षेत्र में 1353 राशन के पैकेट भी निशुल्क वितरण कर चुका है.

बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगने के बाद वहां पर स्थिति सामान्य बनी हुई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम रेड जोन घोषित बनभूलपुरा क्षेत्र के सभी परिवारों के लोगों की मेडिकल जांच कर रही है. शत प्रतिशत लोगों का डोर टू डोर स्वास्थ्य परीक्षण का दायित्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा गया है.

273 कोरोना संदिग्धों के लिए गये ब्लड सैंपल

इस कार्य में स्वास्थ्य महकमा के चिकित्सकों की 25 टीमें लगातार काम कर रही हैं. अब तक 237 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जबकि क्षेत्र के 5383 परिवारों के 31107 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है.

बनभूलपुरा क्षेत्र में सभी तरह के आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंध है. जिलाधिकारी सविन बंसल ने लोगों से अपील की है कि वह घरों में रहे और बाहर ना निकलें. बनभूलपुरा क्षेत्र में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए जाने के लिए 5 सेक्टर बनाए गए हैं. जिसमें 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट और उप जिलाधिकारी को भी व्यवस्थाओं का दायित्व दिया गया है.

पढ़े: देहरादून: ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को करना पड़ रहा वेतन का इंतजार

जिला पूर्ति विभाग ने बनभूलपुरा क्षेत्र के 1353 लोगों को राशन किट भी वितरित किया है. इसके अलावा क्षेत्र के सस्ते गल्ले की दुकानों से 3 माह की अग्रिम खाद्यान्न भी वितरित किया जा रहा है. लोगों तक डोर टू डोर सब्जी, दूध, राशन और फल आदि पहुंचाने की व्यवस्था जिला पूर्ति विभाग को दी गई है.

हल्द्वानी: रेड जोन बनभूलपुरा क्षेत्र में शत-प्रतिशत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. अभी तक 5383 परिवारों के 31107 सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है. जिसमें 237 कोरोना संदिग्धों का सैंपल लिया जा चुका है. यही नहीं क्षेत्र में कर्फ्यू लगने के बाद लोगों तक गैस, फल सब्जी आदि का वितरण जिला पूर्ति अधिकारी को दिया गया है. जिला पूर्ति विभाग अभी तक क्षेत्र में 1353 राशन के पैकेट भी निशुल्क वितरण कर चुका है.

बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगने के बाद वहां पर स्थिति सामान्य बनी हुई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम रेड जोन घोषित बनभूलपुरा क्षेत्र के सभी परिवारों के लोगों की मेडिकल जांच कर रही है. शत प्रतिशत लोगों का डोर टू डोर स्वास्थ्य परीक्षण का दायित्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा गया है.

273 कोरोना संदिग्धों के लिए गये ब्लड सैंपल

इस कार्य में स्वास्थ्य महकमा के चिकित्सकों की 25 टीमें लगातार काम कर रही हैं. अब तक 237 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जबकि क्षेत्र के 5383 परिवारों के 31107 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है.

बनभूलपुरा क्षेत्र में सभी तरह के आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंध है. जिलाधिकारी सविन बंसल ने लोगों से अपील की है कि वह घरों में रहे और बाहर ना निकलें. बनभूलपुरा क्षेत्र में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए जाने के लिए 5 सेक्टर बनाए गए हैं. जिसमें 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट और उप जिलाधिकारी को भी व्यवस्थाओं का दायित्व दिया गया है.

पढ़े: देहरादून: ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को करना पड़ रहा वेतन का इंतजार

जिला पूर्ति विभाग ने बनभूलपुरा क्षेत्र के 1353 लोगों को राशन किट भी वितरित किया है. इसके अलावा क्षेत्र के सस्ते गल्ले की दुकानों से 3 माह की अग्रिम खाद्यान्न भी वितरित किया जा रहा है. लोगों तक डोर टू डोर सब्जी, दूध, राशन और फल आदि पहुंचाने की व्यवस्था जिला पूर्ति विभाग को दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.