ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 3 गांवों को बनाया हॉटस्पॉट - रामनगर में 3 गांवों को बनाया हॉटस्पॉट

रामनगर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 3 गांवों को हॉटस्पॉट बनाया है.

कोरोना के बढ़ते मामलों
कोरोना के बढ़ते मामलों
author img

By

Published : May 26, 2021, 2:22 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 12:38 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. शहर के बाद अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना फैल रहा है. वहीं, रामनगर शहर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आई है. इससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने राहत की सांस ली थी, लेकिन वहीं आंकड़े शहर में तो कम हो गए हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसका ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. जिससे ग्रामीण इलाकों को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. रामनगर में स्वास्थ्य विभाग ने 3 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट बनाया है.

नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि रामनगर शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कुछ कम हुआ है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने बताया कि ग्राम पीरुमदारा, ढिकुली, छोई, हल्दुआ इलाके में तेजी के साथ कोरोना संक्रमण फैला है. इसको लेकर इन इलाकों को हॉटस्पॉट बना दिया गया है. डॉ. कौशिक ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर टीनों का गठन भी कर दिया गया है. इसमें विकासखंड अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ ही ग्राम प्रधानों के सहयोग से अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच कैंप लगाने शुरू कर दिये हैं. कैंप के माध्यम से ग्रामीणों के सैंपल लिए जा रहे हैं. जिसमें rt-pcr और रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं जो लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं उन्हें नियम अनुसार क्वारंटाइन व आइसोलेशन की कार्रवाई की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग ने 3 गांवों को बनाया हॉटस्पॉट

पढ़ें: अनोखी शादी: दुल्हन हुई कोरोना पॉजिटिव, PPE किट पहन दूल्हे ने लिए 7 फेरे

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दो मोबाइल टीमों का भी गठन किया गया है. इन टीमों के माध्यम से ग्रामीणों को किट का वितरण किया जा रहा है. डॉक्टर कौशिक ने सभी ग्रामीणों से जांच के लिए पहुंची टीमों का सहयोग करने के साथ ही जांच कराने की अपील करते हुए सभी से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया है.

रामनगर: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. शहर के बाद अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना फैल रहा है. वहीं, रामनगर शहर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आई है. इससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने राहत की सांस ली थी, लेकिन वहीं आंकड़े शहर में तो कम हो गए हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसका ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. जिससे ग्रामीण इलाकों को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. रामनगर में स्वास्थ्य विभाग ने 3 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट बनाया है.

नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि रामनगर शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कुछ कम हुआ है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने बताया कि ग्राम पीरुमदारा, ढिकुली, छोई, हल्दुआ इलाके में तेजी के साथ कोरोना संक्रमण फैला है. इसको लेकर इन इलाकों को हॉटस्पॉट बना दिया गया है. डॉ. कौशिक ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर टीनों का गठन भी कर दिया गया है. इसमें विकासखंड अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ ही ग्राम प्रधानों के सहयोग से अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच कैंप लगाने शुरू कर दिये हैं. कैंप के माध्यम से ग्रामीणों के सैंपल लिए जा रहे हैं. जिसमें rt-pcr और रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं जो लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं उन्हें नियम अनुसार क्वारंटाइन व आइसोलेशन की कार्रवाई की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग ने 3 गांवों को बनाया हॉटस्पॉट

पढ़ें: अनोखी शादी: दुल्हन हुई कोरोना पॉजिटिव, PPE किट पहन दूल्हे ने लिए 7 फेरे

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दो मोबाइल टीमों का भी गठन किया गया है. इन टीमों के माध्यम से ग्रामीणों को किट का वितरण किया जा रहा है. डॉक्टर कौशिक ने सभी ग्रामीणों से जांच के लिए पहुंची टीमों का सहयोग करने के साथ ही जांच कराने की अपील करते हुए सभी से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया है.

Last Updated : Jun 18, 2021, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.