हल्द्वानीः पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत में एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. हरदा ने आजम खान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकसभा सदन की कार्यवाही के दौरान किया गया व्यवहार बेहद निंदनीय है. जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. वहीं, उन्होंने कहा कि आजम खान और ओवैसी जैसे लोग बीजेपी के अवतार हैं.
हरीश रावत ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वोटों की लालच और ध्रुवीकरण करने के लिए ओवैसी और आजम खान जैसे लोगों को पाल रही है. जिससे बीजेपी को चुनाव के दौरान फायदा मिल सके. उन्होंने कहा कि जिस तरह का व्यवहार आजम खान ने लोकसभा सदन में किया है, उससे सदन की गरिमा को भी ठेस पहुंची है, लेकिन अब उन्हें मिलने वाले संरक्षण को भी खत्म किया जाना चाहिए.
ये भी पढे़ंः यमुनोत्री हाईवे पर सड़क टूटने से नदी में गिरी पोकलैंड मशीन, चालक की मौत
गौर हो कि लोकसभा सदन की कार्यवाही के दौरान आजम खान ने कार्यकारी स्पीकर रमादेवी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद पूरे सदन में आजम की जमकर निंदा हुई. महिला सांसदों ने तो आजम खान से तुरंत माफी मांगने की बात भी कही, लेकिन आजम खान अपने व्यवहार पर अड़े रहे. जिसे लेकर पूरे देश में आजम खान की निंदा हो रही है.