हल्द्वानी: नैनीताल जिले की लालकुआं विधानसभा सीट (Lalkuan assembly seat) से कांग्रेस प्रत्याशी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. उन्होंने हाथ में बैट लेकर बीजेपी को चुनौती दी है. हरीश रावत ने बीजेपी नेताओं को अपने साथ खेलने के लिए ललकारा है. हरदा ने कहा कि भाजपा के नेताओं आओ मेरे साथ खूब खेलो. ये वीडियो उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है.
हरीश रावत रोज कुछ न कुछ नया करके न सिर्फ खबरों और सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हैं, बल्कि बीजेपी को भी आड़े हाथों लेते रहते हैं. ऐसे ही उन्होंने एक बार फिर किया है. इस बार उन्होंने बल्ला हाथ में लेकर बीजेपी को खेलने के लिए आमंत्रित किया है और तंज भी कसा है.
पढ़ें- मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले मुद्दे पर CM धामी का पलटवार, कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना
हरीश रावत हाथ में बल्ला लेते हुए कहते दिख रहे हैं कि भाजपा के नेताओं मुझसे खूब खेलो मगर, यह भी बताओ कि क्या तुम्हारे पास रोजगार का खेल नहीं है? आपने रोजगार के लिए उत्तराखंड में क्या किया है? हमसे बात करो कि हमने कांग्रेस के कार्यकाल में किस तरह महंगाई को नियंत्रण में रखा, हमसे विकास की बात करो, विकास का खेल खेलो और हमने लोक कल्याण के लिए गरीबों और मजदूरों को पेंशन आदि का सहारा देने के लिए क्या किया.
हरीश रावत ने आगे कहा कि हमारे साथ खेल खेलो कि हमने किसानों के साथ क्या किया? तुम्हें क्या हर समय हिंदू-मुसलमान का ही खेल दिखाई देता है. कोई और खेल नहीं है क्या दुनिया के अंदर? ऐसा साफ दिख रहा है कि तुमने किसी भी क्षेत्र में कुछ नहीं किया. शिक्षा,स्वास्थ्य व्यवस्था और राज्य चौपट कर दिया.
अब आपने कहीं से मुस्लिम यूनिवर्सिटी का झूठ रच दिया. पहले आपने मेरी दाढ़ी वाली फोटो बनाई, ऐसी फोटो तो मोदी जी को खूब जमेगी. लेकिन हम वह खेल नहीं खेलना चाहते जो खेल आप कर रहे हैं. जनता के सवालों का खेल हमसे करो हम उसके लिए तैयार हैं.