ETV Bharat / state

वन अनुसंधान केंद्र सगंध पौधों से करेगा कमाई, 132 प्रजातियों से निकालेगा तेल

उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र सगंध पौधों के माध्यम से सगंध तेल का उत्पादन करने जा रहा है. इसका मकसद सगंध पौधे की पहचान के साथ-साथ उनसे निकलने वाले तेल की औषधीय जानकारी हासिल करना है. इन तेलों को बेचकर केंद्र अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करेगा.

सगंध पौधों का संरक्षण
सगंध पौधों का संरक्षण
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 11:52 AM IST

Updated : Jul 12, 2021, 12:45 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र (Forest Research Center) अपनी कई उपलब्धियों के लिए जाना जाता है. इसी के तहत लालकुआं वन अनुसंधान केंद्र (Lalkuan Forest Research Center) प्रदेश में पहली बार सगंध पौधों के माध्यम से सगंध तेल का उत्पादन करने जा रहा है. जिससे सगंध पौधों की पहचान के साथ-साथ उनसे निकलने वाले तेल की औषधीय जानकारी हासिल की जा सके. इसके साथ ही अनुसंधान केंद्र औषधि तेलों को मेडिसिन कंपनियों को भी देगा.

वन अनुसंधान केंद्र लालकुआं में पहली बार 132 सगंध प्रजाति (खुशबूदार) के पौधों का रोपण किया है, जो तैयार हो चुके हैं. इन पौधों के माध्यम से तेल निकालकर इसकी मेडिसिन गुणवत्ता की जानकारी हासिल की जाएगी. साथ ही अनुसंधान केंद्र इस तेल के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेगा.

वन अनुसंधान केंद्र सगंध पौधों से करेगा कमाई.

अनुसंधान केंद्र के प्रभारी मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड के साथ-साथ कई राज्यों के सगंध पौधों का यहां रोपण किया गया है. इसमें बहुत सी प्रजातियां विलुप्ति की कगार पर हैं. यहां पर इनको संरक्षित करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से सगंध पौधों की प्रजातियों में घास, झाड़ी आदि पौधे शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से यह पौधे औषधीय हैं. इनमें लेमनग्रास यानी नींबू घास, पामारोजा, खस, जिरेनियम, चंदन, मिंट, पुदीना, आमा हल्दी, डेम्सक गुलाब, आर्टिमिसिया (Artemisia), नींबू घास, सिट्रोनेला, सहित 132 प्रजातियों के पौधों को संरक्षित करने का काम किया जा रहा है.

पढ़ें: कांवड़ यात्रा पर बोले CM धामी, भगवान नहीं करेंगे पसंद किसी की जान जाए

उन्होंने बताया कि पहली बार वन अनुसंधान केंद्र लालकुआं नर्सरी में एक प्लांट लगाने जा रहा है. जिसके माध्यम से सगंध पौधों का तेल निकाला जाएगा. उस पर रिसर्च कर उसकी क्षमता और उसकी मेडिसन गुणवत्ता की जांच की जाएगी. साथ ही तेल को मेडिकल कंपनियों को भी बेचा जाएगा.

हल्द्वानी: उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र (Forest Research Center) अपनी कई उपलब्धियों के लिए जाना जाता है. इसी के तहत लालकुआं वन अनुसंधान केंद्र (Lalkuan Forest Research Center) प्रदेश में पहली बार सगंध पौधों के माध्यम से सगंध तेल का उत्पादन करने जा रहा है. जिससे सगंध पौधों की पहचान के साथ-साथ उनसे निकलने वाले तेल की औषधीय जानकारी हासिल की जा सके. इसके साथ ही अनुसंधान केंद्र औषधि तेलों को मेडिसिन कंपनियों को भी देगा.

वन अनुसंधान केंद्र लालकुआं में पहली बार 132 सगंध प्रजाति (खुशबूदार) के पौधों का रोपण किया है, जो तैयार हो चुके हैं. इन पौधों के माध्यम से तेल निकालकर इसकी मेडिसिन गुणवत्ता की जानकारी हासिल की जाएगी. साथ ही अनुसंधान केंद्र इस तेल के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेगा.

वन अनुसंधान केंद्र सगंध पौधों से करेगा कमाई.

अनुसंधान केंद्र के प्रभारी मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड के साथ-साथ कई राज्यों के सगंध पौधों का यहां रोपण किया गया है. इसमें बहुत सी प्रजातियां विलुप्ति की कगार पर हैं. यहां पर इनको संरक्षित करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से सगंध पौधों की प्रजातियों में घास, झाड़ी आदि पौधे शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से यह पौधे औषधीय हैं. इनमें लेमनग्रास यानी नींबू घास, पामारोजा, खस, जिरेनियम, चंदन, मिंट, पुदीना, आमा हल्दी, डेम्सक गुलाब, आर्टिमिसिया (Artemisia), नींबू घास, सिट्रोनेला, सहित 132 प्रजातियों के पौधों को संरक्षित करने का काम किया जा रहा है.

पढ़ें: कांवड़ यात्रा पर बोले CM धामी, भगवान नहीं करेंगे पसंद किसी की जान जाए

उन्होंने बताया कि पहली बार वन अनुसंधान केंद्र लालकुआं नर्सरी में एक प्लांट लगाने जा रहा है. जिसके माध्यम से सगंध पौधों का तेल निकाला जाएगा. उस पर रिसर्च कर उसकी क्षमता और उसकी मेडिसन गुणवत्ता की जांच की जाएगी. साथ ही तेल को मेडिकल कंपनियों को भी बेचा जाएगा.

Last Updated : Jul 12, 2021, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.