हल्द्वानी: होली के मौके पर हल्द्वानी के बाजार सज चुके हैं. लोगों ने होली की खरीदारी भी शुरू कर दी है. कोरोनाकाल के बाद इस बार लोगों में होली के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार होली को भव्य मनाने के लिए पिचकारी और रंग बनाने वाली कंपनियों ने तरह-तरह के आइटम भी बाजारों में उतार दिए हैं.
होली के त्यौहार में पिचकारी का अपना अलग ही महत्व होता है. बच्चे हों या महिलाएं हर कोई पिचकारी से एक दूसरे पर रंग डालने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे में इस बार कई कंपनियों ने कई ब्रांड में होली की पिचकारी मैदान में उतारी हैं. जिससे बच्चे होली के नए आइटम की ओर आकर्षित हो रहे हैं. बाजारों में होली के लिए स्पार्कल गन भी बाजार में आ चुकी है. जिसमें गुलाल की काट्रेज इस्तेमाल की जाती है जो एक झटके में काफी प्रेशर से गुलाल फेंकती है. जिसकी युवाओं में इसकी खासा डिमांड देखने को मिल रही है. इस बार होली के पटाखे भी बाजारों में आए हैं जो आवाज के साथ-साथ गुलाल की बौछार भी लोगों पर करेंगे.
पढ़ें-Holi of Nainital: नैनीताल में चढ़ा फागोत्सव का रंग, होली महोत्सव में झूमीं महिलाएं
बाजारों में जहां पिचकारी ₹50 से लेकर ₹300 तक उपलब्ध हैं तो वहीं प्लास्टिक के रंगों वाली बंदूक 100 से लेकर 400 रुपये की रेंज में बाजार में उपलब्ध है. इस गन में दो छोटे सेल लगते हैं और इसे आप दीवाली में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यही नहीं बाजार में रंगों के लिए बड़े केन और सिलेंडर भी उपलब्ध हैं, जो प्रेशर के साथ लोगों के ऊपर गुलाल की बौछार भी करेंगे. बाजार में होली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी के मुखौटों के अलावा कई अन्य मुखौटों की भी खूब डिमांड हो रही है. अग्निशमन यंत्र की तरह ही 5 से 10 किलो के गुलाल प्रेशर यंत्र भी उपलब्ध हैं.
इन प्रेशर यंत्रा क्षमता भी जबरदस्त है. इसका लीवर दबाते ही ये सामने खड़ी 100 लोगों की भीड़ को रंगों की चपेट में ले लेगा और सफेद कुर्ता कोरा नहीं रहेगा. सिलेंडर खत्म होने पर रिफिल भी करवाया जा सकता है. गुलाल उड़ाने वाला सिलिंडर, मैजिक बैलून की मांग बाजार में काफी है. प्रेशर वाली पिचकारी 100 रुपये से 1200 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है. म्यूजिक वाली एवं वाटर टैंक पिचकारी भी आई है. छोटे बच्चों के लिए डोरेमोन और पबजी की पिचकारी की डिमांड है बाहुबली की पिचकारी भी बच्चों को लुभा रही है. होली की टोपी और मुखौटे भी खूब बिक रहे हैं. होली के लिए टोपी 10 से लेकर 70 रुपये तक में उपलब्ध है.
पढ़ें-Holi 2023: 2 मार्च को है चीर बंधन, जानिए रंगोत्सव में ध्वजा स्थापना का महत्व
इसके अलावा हैप्पी होली लिखी टी-शर्ट, सुनहरे और कलरफुल बालों वाली विग की भी ज्यादा मांग है. दुकानदारों की मानें तो इस बार होली में कारोबार की अच्छी उम्मीद है. कोरोना काल के चलते 2 साल तक होली का काम पूरी तरह से ठप रहा. ऐसे में इस बार कारोबार में उम्मीद जगी है.