ETV Bharat / state

हल्द्वानी: सेल टैक्स विभाग ने पकड़ी 20 करोड़ रुपए की GST चोरी - हल्द्वानी में सेल टैक्स विभाग का छापा

मामले की जांच पूरी होने के बाद सेल टैक्स विभाग शराब कारोबारी पर जुर्माना भी लगाएगी. प्राथमिक तौर पर 20 करोड़ रुपए की GST की चोरी सामने आई है.

GST theft in haldwani
20 करोड़ रुपए की GST चोरी
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 10:55 PM IST

हल्द्वानी: 20 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी मामले में सेल टैक्स के अधिकारियों ने शराब कारोबारी के तीन ठिकानों पर छापेमारी की. अधिकारियों को शक है कि कारोबारी ने बिक्री कम दिखा कर जीएसटी कर चोरी की है.

जानकारी के मुताबिक, सेल टैक्स के अधिकारियों ने एक साथ भीमताल फैक्ट्री, हल्दुचौड़ और हल्द्वानी स्थित गोदामों में छापेमारी करके स्टॉक और रजिस्टर की जांच की. सेल्स टैक्स विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर इंफोर्समेंट डीएस नब्याल ने कहा कि भीमताल शीतला उद्योग प्राइवेट लिमिटेड की दो संस्थाएं हैं, जो शराब निर्माण और बियर मार्केटिंग का करती है. कंपनी ने पिछले तीन सालों में करीब 108 करोड़ रुपए के शराब का कारोबार किया गया है, लेकिन ब्रिकी सिर्फ 17 करोड़ रुपए की दिखाई गई है.

पढ़ें- ब्लैकमेल-दुष्कर्म केस: आरोपित महिला पर लगे गवाह को धमकाने के आरोप, MLA की पत्नी ने की शिकायत

डीएस नब्याल के मुताबिक, आबकारी विभाग और कंपनी द्वारा शराब की बिक्री के रजिस्टर का मिलान किया गया तो उसमें भारी अनियमितताएं पाई गईं. कंपनी ने करीब 83 करोड़ रुपए की बिक्री को कम दर्शाया है, जिससे करीब 20 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी का मामला बनाता है. अभी मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद कंपनी से जुर्माना भी वसूला जाएगा.

हल्द्वानी: 20 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी मामले में सेल टैक्स के अधिकारियों ने शराब कारोबारी के तीन ठिकानों पर छापेमारी की. अधिकारियों को शक है कि कारोबारी ने बिक्री कम दिखा कर जीएसटी कर चोरी की है.

जानकारी के मुताबिक, सेल टैक्स के अधिकारियों ने एक साथ भीमताल फैक्ट्री, हल्दुचौड़ और हल्द्वानी स्थित गोदामों में छापेमारी करके स्टॉक और रजिस्टर की जांच की. सेल्स टैक्स विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर इंफोर्समेंट डीएस नब्याल ने कहा कि भीमताल शीतला उद्योग प्राइवेट लिमिटेड की दो संस्थाएं हैं, जो शराब निर्माण और बियर मार्केटिंग का करती है. कंपनी ने पिछले तीन सालों में करीब 108 करोड़ रुपए के शराब का कारोबार किया गया है, लेकिन ब्रिकी सिर्फ 17 करोड़ रुपए की दिखाई गई है.

पढ़ें- ब्लैकमेल-दुष्कर्म केस: आरोपित महिला पर लगे गवाह को धमकाने के आरोप, MLA की पत्नी ने की शिकायत

डीएस नब्याल के मुताबिक, आबकारी विभाग और कंपनी द्वारा शराब की बिक्री के रजिस्टर का मिलान किया गया तो उसमें भारी अनियमितताएं पाई गईं. कंपनी ने करीब 83 करोड़ रुपए की बिक्री को कम दर्शाया है, जिससे करीब 20 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी का मामला बनाता है. अभी मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद कंपनी से जुर्माना भी वसूला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.