ETV Bharat / state

यात्री बनकर बस में सवार हुए हल्द्वानी आरटीओ, सामने आया सफर का सच, 5 बसों के खिलाफ कार्रवाई - Irregularities in Haldwani buses

आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी (Sandeep Saini RTO Haldwani ) ने आज बसों को लेकर मिल रही शिकायतों (complaints about buses) का संज्ञान लिया. जिसके बाद आज आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी खुद बस (RTO Haldwani boarded the bus as a passenger) में सवार हुए. उन्होंने यात्रा बनकर बसों की सेवाओं का जायजा लिया. जिसमें उन्हें कई अनियमितता मिली.

Etv Bharat
सवारी बन बस में सवार हुए हल्द्वानी आरटीओ
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 5:51 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 5:59 PM IST

यात्री बनकर बस में सवार हुए हल्द्वानी आरटीओ

हल्द्वानी: आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी(Sandeep Saini RTO Haldwani) सवारी बनकर बस में सवार हुए. इस दौरान आरटीओ हल्द्वानी के बस में कई तरह की अनियमितताएं(Irregularities in Haldwani buses) देखने को मिली. जिसके बाद आरटीओ हल्द्वानी ने बस चालक का लाइसेंस को 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया. साथ ही परिचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. मामले में आरटीओ हल्द्वानी 5 और बसों के खिलाफ भी कार्रवाई की है.

बता दें हल्द्वानी से कालाढूंगी रामनगर को चलने वाली प्राइवेट बसों में यात्रियों के साथ मनमाना किराया वसूलने, यात्रा के दौरान चालक और परिचालक की गतिविधियों की जानकारी सहित महिला यात्रियों को सीट न देने व उनकी सुरक्षा के प्रबंध न होने सहित अन्य जानकारियों के लिए हल्द्वानी संभागीय परिवहन अधिकारी(RTO) संदीप संदीप सैनी खुद यात्री बस में सवार हुए. जहां आरटीओ ने बकायदा अपना टिकट कटवाया. हल्द्वानी से रामनगर के लिए सफर करने लगे. इस दौरान बस में देखा कि चालक एवं परिचालक वर्दी में भी नहीं थे. बस में यात्रियों को टिकट तक नहीं दिया जा रहा था. बस का ड्राइवर चलती बस में मोबाइल से बात भी कर रहा था. यात्रियों के चढ़ने और खड़े होने वाली जगह पर बड़े बड़े टायर रखे हुए थे. इस दौरान जब आरटीओ ने बस चालक और परिचालक से इस बारे में पूछताछ की तो टालमटोल करते नजर आए.
पढे़ं- अंकिता भंडारी मर्डर केस: 500 पेज की चार्जशीट तैयार, 30 पुख्ता सबूत, सोमवार तक कोर्ट में होगी पेश

यात्रा के दौरान बस के चालक परिचालक आरटीओ को नहीं पहचान पाए. आरटीओ ने परिवर्तन दल को बुलाकर इन बसों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. संभागीय परिवहन संदीप सैनी ने बताया प्रथम दृष्टया पाया गया कि बस चालक परिचालक द्वारा लापरवाही करते हुए परिवहन एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है. उन्होंने बताया जिस बस में वे बैठे हुए थे उस बस चालक मोबाइल का प्रयोग कर रहा था. जिस पर उसके लाइसेंस को 3 महीने के लिए सस्पेंड किया गया है. साथ ही यात्रियों को टिकट नहीं देने पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई है. संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया परिवर्तन दल द्वारा कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी से रामनगर रोड पर चलने वाली पांच निजी बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिनके द्वारा मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन किया गया है.

यात्री बनकर बस में सवार हुए हल्द्वानी आरटीओ

हल्द्वानी: आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी(Sandeep Saini RTO Haldwani) सवारी बनकर बस में सवार हुए. इस दौरान आरटीओ हल्द्वानी के बस में कई तरह की अनियमितताएं(Irregularities in Haldwani buses) देखने को मिली. जिसके बाद आरटीओ हल्द्वानी ने बस चालक का लाइसेंस को 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया. साथ ही परिचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. मामले में आरटीओ हल्द्वानी 5 और बसों के खिलाफ भी कार्रवाई की है.

बता दें हल्द्वानी से कालाढूंगी रामनगर को चलने वाली प्राइवेट बसों में यात्रियों के साथ मनमाना किराया वसूलने, यात्रा के दौरान चालक और परिचालक की गतिविधियों की जानकारी सहित महिला यात्रियों को सीट न देने व उनकी सुरक्षा के प्रबंध न होने सहित अन्य जानकारियों के लिए हल्द्वानी संभागीय परिवहन अधिकारी(RTO) संदीप संदीप सैनी खुद यात्री बस में सवार हुए. जहां आरटीओ ने बकायदा अपना टिकट कटवाया. हल्द्वानी से रामनगर के लिए सफर करने लगे. इस दौरान बस में देखा कि चालक एवं परिचालक वर्दी में भी नहीं थे. बस में यात्रियों को टिकट तक नहीं दिया जा रहा था. बस का ड्राइवर चलती बस में मोबाइल से बात भी कर रहा था. यात्रियों के चढ़ने और खड़े होने वाली जगह पर बड़े बड़े टायर रखे हुए थे. इस दौरान जब आरटीओ ने बस चालक और परिचालक से इस बारे में पूछताछ की तो टालमटोल करते नजर आए.
पढे़ं- अंकिता भंडारी मर्डर केस: 500 पेज की चार्जशीट तैयार, 30 पुख्ता सबूत, सोमवार तक कोर्ट में होगी पेश

यात्रा के दौरान बस के चालक परिचालक आरटीओ को नहीं पहचान पाए. आरटीओ ने परिवर्तन दल को बुलाकर इन बसों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. संभागीय परिवहन संदीप सैनी ने बताया प्रथम दृष्टया पाया गया कि बस चालक परिचालक द्वारा लापरवाही करते हुए परिवहन एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है. उन्होंने बताया जिस बस में वे बैठे हुए थे उस बस चालक मोबाइल का प्रयोग कर रहा था. जिस पर उसके लाइसेंस को 3 महीने के लिए सस्पेंड किया गया है. साथ ही यात्रियों को टिकट नहीं देने पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई है. संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया परिवर्तन दल द्वारा कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी से रामनगर रोड पर चलने वाली पांच निजी बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिनके द्वारा मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन किया गया है.

Last Updated : Dec 17, 2022, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.