हल्द्वानी: प्रदेश में पहली बार उच्च शिक्षा में दिये जाने वाले सबसे बड़े भक्त दर्शन उच्च शिक्षा गौरव पुरस्कार के लिये 4 शिक्षकों को चुना गया है. इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला महाविद्यालय हल्द्वानी से बॉटनी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर शिव दत्त तिवारी को इस अवॉर्ड से नवाजा जायेगा. उच्च शिक्षा से जुड़े किसी भी शिक्षक की उनकी सेवा अवधि में यह पुरस्कार एक ही बार मिल सकेगा.
सरकार ने इसी साल शिक्षक पुरस्कारों की तर्ज पर उच्च शिक्षा में राजनेता और शिक्षाविद भक्त दर्शन के नाम पर इस पुरस्कार को देने की घोषणा की थी. डॉक्टर शिव दत्त तिवारी को इससे पहले साल 2005 में राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्रीय पुरस्कार और साल 2005 में ही उत्तराखंड सरकार से विवेकानंद पुरस्कार भी मिल चुका है. डॉक्टर शिव दत्त तिवारी के करीब 60 से अधिक शोध पत्र और वनस्पति विज्ञान से जुड़ी एक किताब भी प्रकाशित हो चुकी है. वे अभी खुर्पाताल के लिंगधार में निर्माणाधीन मॉस गार्डन के प्रधान सलाहकार भी हैं.
भक्त दर्शन उच्च शिक्षा गौरव पुरस्कार के लिए अपना नाम पहले स्थान पर आने से शिव दत्त तिवारी बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि यदि आप कोई काम मन से और मेहनत से लगकर करते हैं तो उसका फल आपको देर से ही सही पर मिलता जरूर है.