हल्द्वानी: बनभूलपुरा पुलिस ने अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सर्विस सेंटर की आड़ में चल रही गैस रिफिलिंग करते हुए 2 घरेलू गैस सिलेंडर के साथ गैस रिफिलिंग के उपकरण बरामद किए हैं. बनभूलपुरा थाना प्रभारी यूनिस खान ने बताया कि मोहम्मद ओवैस नाम का युवक सर्विस सेंटर की आड़ में गैस रिफिलिंग कर रहा था. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने छापामारी की है. छापामारी में दो गैस सिलेंडर के अलावा गैस रिफलिंग करने का उपकरण और तराजू बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना: शुक्रवार को मिले 99 नए मरीज, अभी भी 728 केस एक्टिव
मामले की जानकारी खाद्य विभाग टीम को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे खाद्य विभाग की टीम ने आगे की कार्रवाई कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत बनभूलपुरा थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.