हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी मंडी पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों चोर देर रात ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़ चोरी कर रहे थे. इस दौरान गश्त कर रहे पुलिस जवानों को शक हुआ तो जवानों ने दुकान के अंदर ही चोरों को बंद कर दिया. पुलिस के मुताबिक चोरों ने 5 लाख के ज्वेलरी बैग में भर ली थी.
सोमवार देर रात हल्द्वानी मंडी पुलिस के दो जवान इलाके में गश्त पर थे. इस दौरान दो चोर ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़ दुकान के अंदर चोरी कर रहे थे. जबकि, एक चोर बाहर रेकी कर रहा था. गश्त कर जवानों को बाहर खड़े चोर पर शक हुआ तो पूछताछ के लिए उसके पास गए. इस दौरान चोर घबराकर भाग गया. जवानों को शक हुआ तो पता चला कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और दो चोर दुकान के अंदर चोरी कर रहे हैं.
इसके बाद जवानों ने दोनों चोरों को दुकान के अंदर ही बंद कर दिया. साथ ही दुकान स्वामी और अन्य पुलिसकर्मियों को मौके पर बुला लिया. पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक चोरों ने करीब 5 लाख की ज्वेलरी चोरी के लिए बैग में भर ली थी.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में दिल्ली का 'खानदानी' चोर गिरफ्तार, 3 दिन से एक घर में कर रहा था चोरी
हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी ने बताया कि दोनों चोरों को जेल भेज दिया गया है. जबकि, फरार चोर की तलाश की जा रही है. पकड़े गए चोरों का नाम तासिब अली व शाहिद खान है. जबकि फरार आरोपी का नाम आमिर सिद्दीकी है जो बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाले है. गिरफ्तार दोनों चोरों के खिलाफ धारा 380, 457, 411, सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.