हल्द्वानी: अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो शहर में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. वहीं, पकड़े गए दोनों चोर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. जिनके पास से पुलिस ने चोरी किए गए आठ लाख के जेवरात और नकदी बरामद की है. इन चोरों के ऊपर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
एसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से बंद घरों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के माध्यम से इन चोरों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आकर यहां पर चोरी की घटना को अंजाम देकर वापस उत्तर प्रदेश चले जाते थे.
पढ़ें- थलीसैंण में शराबी शिक्षक से छात्र और अभिभावक परेशान, शिक्षा विभाग से लगाई गुहार
एसपी ने बताया कि इस दोनों शातिर अपराधियों को हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड भाखड़ा पुल से गिरफ्तार किया है. जो चोरी की घटना को अंजाम देने देने की फिराक में थे. पकड़े गए एक आरोपी का नाम मोहम्मद आसान है जो लखनऊ का रहने वाला है जबकि, दूसरी आरोपी कासिम सीतापुर का रहने वाला है. वहीं, एसपी की ओर से चोरियों का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹5000 नकद पुरस्कार दिया है.