हल्द्वानी: नगर निगम की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने, डोर टू डोर कलेक्शन और रेवेन्यू मॉडल को मजबूत करने के लिए हल्द्वानी नगर निगम 'बैंणी सेना' को फील्ड में उतारने जा रहा है. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि यह बैंणी सेना विभिन्न मायने में महत्वपूर्ण साबित होगी. बैंणी सेना को आकर्षक धनराशि देने की भी नगर निगम ने योजना बनाई है.
नगर निगम द्वारा 1 साल के लिए बैंणी सेना (बैंणी बहन को कहते हैं) को यूजर चार्ज एकत्रित करने के लिए अधिकृत किया गया है. इसमें स्वयं सहायता समूह बैंणी सेना को प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति माह वार्ड से एकत्रित यूजर चार्ज की 25% धनराशि दी जाएगी. ये राशि स्वयं सहायता समूह के खाते में हस्तांतरित होगी. इसके अलावा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की निगरानी करना, सोर्स सेग्रीगेशन सुनिश्चित करना, पॉलीथिन का उपयोग बंद कराना, यत्र तत्र फैली हुई पॉलिथीन को एकत्र कराकर वार्ड में कहीं भी डंप पड़े कूड़े की सूचना उपलब्ध कराना, तथा उसका निस्तारण नगर निगम हल्द्वानी द्वारा संचालित वाहनों के माध्यम से कराया जाना शामिल है.
आवंटित वार्ड में स्थित विद्यालयों के छात्र छात्राओं के साथ वार्ड में स्वच्छता कार्यक्रम पॉलिथीन का उपयोग न करना, सोर्स सेग्रीगेशन हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम संचालन करना तथा विद्यालय में स्वच्छता पॉलिथिन उन्मूलन हेतु जागरूक करने का काम यह सेना करेगी. इसके अलावा आवंटित वार्ड में नगर निगम द्वारा नियुक्त स्वच्छता समितियों, कर्मचारियों के कार्यों का निरीक्षण कर मूल्यांकन करना तथा मूल्यांकन की रिपोर्ट प्रोजेक्ट मैनेजर के माध्यम से प्रत्येक 15 दिन में नगर आयुक्त को प्रस्तुत करेंगी.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड के बाहर कूड़ा डालने पर कटेगा वेतन, कोटद्वार में डेंगू से जनता बेहाल
नगर निगम हल्द्वानी 31 अक्टूबर यानी महीने के लास्ट दिन इस सेना को लॉन्च करेगा. ताकि 1 नवंबर से यह फील्ड में काम कर सके. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि यह सेना आने वाले समय में नगर निगम की तस्वीर बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और राज्य के लिए रोल मॉडल बनेगी.