हल्द्वानी: बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर अब पीपीपी मोड पर बनेगा. खबर है कि राज्य सरकार के पास बजट उपलब्ध नहीं होने के चलते अब इसको पीपीपी मोड पर देने की तैयारी हो रही है. करीब एक हजार एकड़ में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय जू की बाउंड्री वॉल बनने के बाद निर्माण में करीब 400 करोड़ का खर्च आने वाला है. वर्ष 2015 से कछुआ गति से चल रहा निर्माण अब पीपीपी मोड पर बनाने की प्रक्रिया की जा रही है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर के जल्द बनने की उम्मीद है.
हल्द्वानी के गौलापार में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय जू का निर्माण मार्च 2015 में शुरू हुआ था. कछुआ गति से चल रहे इस निर्माण को लगभग 4 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक बाउंड्री भी पूरी नहीं हो पाई है. करीब एक हजार एकड़ में बनने वाले इस जू में जानवरों के लिए अस्पताल, स्टडी सेंटर और रिसर्च सेंटर सहित कई संस्था बनाई जाएगी.
ये भी पढ़े: जान जोखिम में डाल कर पढ़ रहे बच्चे, हमेशा रहता है छत गिरने का खतरा
वन संरक्षक पराग मधुकर घकाते ने बताया कि जू को पीपीपी मोड पर देने के लिए शासन को अवगत करा दिया गया है और जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी होने जा रही है. जू में फेस टू के तहत काम शुरू होने जा रहा है. जिसके तहत जानवरों के रहने के लिए बाड़ा बनाए जाने हैं. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जू निर्माण में तेजी आएगी.