ETV Bharat / state

हल्द्वानी: वन विभाग ने फरार वन तस्करों के घर की कुर्की - हल्द्वानी वन तस्करों के घर कुर्की

वन विभाग ने पहली बार लंबे समय से फरार चल रहे वन तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने कुख्यात वन तस्कर जसपाल सिंह उर्फ जस्सा समेत तीन के घर की कुर्की की है.

Haldwani Forest Smugglers
Haldwani Forest Smugglers
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 5:25 PM IST

हल्द्वानी: गौलापार स्थित चिड़ियाघर से दिसंबर माह में 40 बेशकीमती खैर के पेड़ काटने के मामले में फरार चल रहे तीन वन तस्करों के मकान कुर्की किए गए. कुख्यात वन तस्कर जस्सा समेत दो अन्य वन तस्करों के घर कुर्की की गई है. जस्सा के खिलाफ अलग-अलग वन क्षेत्रों में 20 अधिक केस दर्ज हैं. उत्तराखंड वन विभाग ने इतिहास में पहली बार किसी वन तस्कर के घर कुर्की की है.

प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि कुख्यात वन तस्कर जस्सा और इसके तीन साथियों द्वारा दिसंबर 2020 में गौलापार स्थित जू परिसर से 40 बेशकीमती पेड़ काट कर ले गए थे. जिसमें वन विभाग द्वारा 3 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनके नाम जसपाल सिंह उर्फ जस्सा, मोहन सिंह और ममले सिंह हैं, जो उधम सिंह नगर के बन्ना खेड़ा के रहने वाले हैं.

पढ़ें- प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेज डिजी-लॉकर से उपलब्ध कराएंगे डिग्रियां

मामले में वन विभाग ने तस्कर के घर की कुर्की के लिए जिला न्यायालय नैनीताल से अनुमति मांगी थी. कोर्ट के आदेश के बाद वन विभाग की टीम उधम सिंह नगर पुलिस के सहयोग से जस्सा के केलाखेड़ा उधम सिंह नगर बाजपुर घर की कुर्की की है.

हल्द्वानी: गौलापार स्थित चिड़ियाघर से दिसंबर माह में 40 बेशकीमती खैर के पेड़ काटने के मामले में फरार चल रहे तीन वन तस्करों के मकान कुर्की किए गए. कुख्यात वन तस्कर जस्सा समेत दो अन्य वन तस्करों के घर कुर्की की गई है. जस्सा के खिलाफ अलग-अलग वन क्षेत्रों में 20 अधिक केस दर्ज हैं. उत्तराखंड वन विभाग ने इतिहास में पहली बार किसी वन तस्कर के घर कुर्की की है.

प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि कुख्यात वन तस्कर जस्सा और इसके तीन साथियों द्वारा दिसंबर 2020 में गौलापार स्थित जू परिसर से 40 बेशकीमती पेड़ काट कर ले गए थे. जिसमें वन विभाग द्वारा 3 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनके नाम जसपाल सिंह उर्फ जस्सा, मोहन सिंह और ममले सिंह हैं, जो उधम सिंह नगर के बन्ना खेड़ा के रहने वाले हैं.

पढ़ें- प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेज डिजी-लॉकर से उपलब्ध कराएंगे डिग्रियां

मामले में वन विभाग ने तस्कर के घर की कुर्की के लिए जिला न्यायालय नैनीताल से अनुमति मांगी थी. कोर्ट के आदेश के बाद वन विभाग की टीम उधम सिंह नगर पुलिस के सहयोग से जस्सा के केलाखेड़ा उधम सिंह नगर बाजपुर घर की कुर्की की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.