ETV Bharat / state

वन विभाग ने खैर की लकड़ी से भरा वाहन पकड़ा, मौके से तस्कर फरार

मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने अवैध रूप से खैर की लकड़ी ले जाते हुए एक छोटा हाथी वाहन को पकड़ा. बरामद की गई खैर की लकड़ी की कीमत ₹2 लाख के करीब बताई जा रही है.

वन विभाग ने खैर की लकड़ी से भरा वाहन पकड़ा
वन विभाग ने खैर की लकड़ी से भरा वाहन पकड़ा
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 4:28 PM IST

हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग की डोली रेंज की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से खैर लेकर जाते हुए एक छोटा हाथी वाहन पकड़ा है. बरामद की गई खैर की लकड़ी की कीमत ₹2 लाख के करीब बताई जा रही है. वहीं, छापेमारी के दौरान तस्कर भागने में कामयाब रहे.

डौली रेंज वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि वन कर्मचारियों को सूचना मिली थी कि एक वाहन में अवैध रूप से वन उपज की निकासी की जा रही है. जिस पर वन विभाग की टीम ने बरेली हाईवे के पास सगंध पौधशाला के नजदीक छोटा हाथी वाहन नंबर UP 21BM 3874 को रोका. इस दौरान वाहन चालक और तस्कर ने वन कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: आज से 6 माह के लिए खुला गंगोत्री नेशनल पार्क, पार्क प्रशासन को अच्छी आय की उम्मीद

वन कर्मचारियों ने मौके पर वाहन को कब्जे में लेकर उसे सीज कर दिया. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वाहन में अवैध रूप खैर की तस्करी की जा रही थी. मामले की जांच की जा रही है. वहीं मामला दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया है.

रेंजर अनिल जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में सख्त कार्रवाई की जा रही है. वन संपदा की चोरी करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जाएगा.

हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग की डोली रेंज की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से खैर लेकर जाते हुए एक छोटा हाथी वाहन पकड़ा है. बरामद की गई खैर की लकड़ी की कीमत ₹2 लाख के करीब बताई जा रही है. वहीं, छापेमारी के दौरान तस्कर भागने में कामयाब रहे.

डौली रेंज वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि वन कर्मचारियों को सूचना मिली थी कि एक वाहन में अवैध रूप से वन उपज की निकासी की जा रही है. जिस पर वन विभाग की टीम ने बरेली हाईवे के पास सगंध पौधशाला के नजदीक छोटा हाथी वाहन नंबर UP 21BM 3874 को रोका. इस दौरान वाहन चालक और तस्कर ने वन कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: आज से 6 माह के लिए खुला गंगोत्री नेशनल पार्क, पार्क प्रशासन को अच्छी आय की उम्मीद

वन कर्मचारियों ने मौके पर वाहन को कब्जे में लेकर उसे सीज कर दिया. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वाहन में अवैध रूप खैर की तस्करी की जा रही थी. मामले की जांच की जा रही है. वहीं मामला दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया है.

रेंजर अनिल जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में सख्त कार्रवाई की जा रही है. वन संपदा की चोरी करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.