हल्द्वानी: बनभूलपुरा पुलिस और वन विभाग की टीम ने इंदिरा नगर क्षेत्र में एक घर में छापेमारी कर बेशकीमती सागौन लकड़ी के 123 नग बरामद किए. आरोप है कि तस्कर जफर कुरेशी काफी दिनों से जंगलों से बेशकीमती लकड़ी की तस्करी करता था. साथ ही घर के अंदर में लकड़ियों का चिरान कर बेचने का काम कर रहा था.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने आरोपी के घर में छापा मारा. इस दौरान भारी मात्रा में बेशकीमती सौगान की लकड़ी बरामद की हुई है. वहीं, छापेमारी के दौरान एक तस्कर मौके से पकड़ा गया. वन विभाग टीम ने लकड़ी जब्त कर आरोपी तस्कर के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार
बनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने आरोपी के घर में छापेमारी की. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले गौ तस्करी का काम करता था. गौ तस्करी का काम बंद होने के बाद से आरोपी लकड़ी तस्करी का काम करने लगा और जंगलों से बेशकीमती लकड़ी का कटान कर घर में उसका चिरान कर बेचने का काम करता था. पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लाखों की बताई जा रही है.