हल्द्वानी: नगर क्षेत्र के व्यापारियों ने आज एसपी सिटी कार्यालय पहुंच पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए एसपी सिटी का घेराव किया. व्यापारियों ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते व्यापारी पहले से परेशान हैं. उनका कारोबार पूरी तरह ठप हो चुका है, ऐसे में पुलिस और सीपीयू उनके छोटे और बड़े वाहनों को जबरदस्ती चालान करने में लगी हुई है, जिसके चलते उनको भारी भरकम जुर्माना चुकाना पड़ रहा है. व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर पुलिस द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो व्यापारी आंदोलन करेंगे.
व्यापारियों का कहना है कि अनलॉक-2 के तहत सरकार द्वारा छूट दी गई है, लेकिन पुलिस व्यापारियों के मालवाहक वाहनों का बेवजह चालान कर जबरन उत्पीड़न कर रही है. व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग किया है, उसके बावजूद पुलिस-प्रशासन खुद के शहर हल्द्वानी में व्यापारियों का उत्पीड़न करना ठीक नहीं है. व्यापारियों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि पुलिस इस तरह से रवैया अपनाएगी तो व्यापारी उग्र आंदोलन करेंगे.
पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड मामले में सुनवाई पूरी, हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
इस पर एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि सीपीयू और पुलिस को निर्देशित करेंगे कि भविष्य में बेवजह किसी वाहनों के चालान नहीं किया जाए.