रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क के भीतर अब जिप्सी चालक और नेचर गाइड पार्क में सफारी के दौरान अपने मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे. कॉर्बेट प्रशासन ने जिप्सी चालक व नेचर गाइडों के फोन पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया है.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अब सफारी पर जाते हुए जिप्सी चालक एवं नेचर गाइड को अब अलग-अलग जोनों पर अपना मोबाइल जमा कराना होगा. साथ ही पर्यटक भी अब पार्क के अंदर खाद्य सामग्री नहीं ले जा पाएंगे. अब पर्यटक केवल पानी की बोतल ही साथ ले जा पाएंगे. पार्क के अंदर प्रवेश से पहले गेट पर ही उन्हें दिखाना होगा कि वह कितनी बोतलें अपने साथ ले जा रहे हैं. सफारी से लौटने पर उनकों खाली बोतलें गेट पर दिखानी होंगी. अगर गेट पर बोतलें कम पाई जाती हैं तो पर्यटकों पर भी कार्रवाई होगी. कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने यह निर्णय वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर लिया.
पढ़ें- तालाब भरकर बनाना चाहते थे दुकानें, SDM ने दिया मिट्टी हटाने का आदेश
जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन आरके तिवारी ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक ने ये आदेश जारी किये हैं. उन्होंने बताया कि सूचना मिल रही थी कि जिप्सी चालक मोबाइल से फोटो लेने के चक्कर में वन्यजीवों के बहुत करीब जिप्सी लेकर लेकर चले जाते हैं. कभी-कभी वीडियो बनाते हुए जिप्सी भी अनियंत्रित हो जाती है. इन सब संभावनाओं को देखते हुए एनटीसीए की गाइडलाइन के मुताबिक ये आदेश जारी किये गये हैं.
पढ़ें- -तालाब भरकर बनाना चाहते थे दुकानें, SDM ने दिया मिट्टी हटाने का आदेश
पार्क वॉर्डन ने कहा कि अगर सफारी पर जाते हुए जिप्सी चालक एवं नेचर गाइड का फोन पार्क के अंदर पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.