रामनगर: जस्सागांजा में दुकान से सामान लेकर घर जा रहे एक 30 वर्षीय युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया. जिससे युवक घायल हो गया. युवक के हाथ पर गुलदार के पंजों के गंभीर निशाना बन गये. फिलहाल, युवक को रामनगर के निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
रामनगर क्षेत्र में गुलदार और बाघों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले एक महीने में गुलदार छह से ज्यादा लोगों पर हमला कर चुका है. जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर भी हुई थी. आज फिर गुलदार ने रामनगर के जस्सागाजा क्षेत्र में शाम 7 बजे दुकान से सामान लेकर घर जा रहे 30 वर्षीय विक्की पर हमला कर दिया. जिसमें विक्की घायल हो गया. विक्की के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया.
पढ़ें- CM ने डोईवाला में विकास योजनाओं का किया निरीक्षण, कार्यकर्ताओं संग की चर्चा
वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा घायल विक्की को पास के एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया है. जहां विक्की का इलाज चल रहा है. मामले में बोलते हुए तराई पश्चिमी के डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से हमारे द्वारा क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त लगा दी गई है. जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष की घटना ना हो.