नैनीताल: राज्यपाल (लेफ्टिनेंट जनरल रि.) गुरमीत सिंह आज नैनीताल दौरे पर हैं. नैनीताल पहुंचने का गुरमीत सिंह को पुलिस ने राजभवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जिसके बाद राज्यपाल गुरमीत सिंह मां नैना देवी के मंदिर दर्शन करने पहुंचे. मां नैना देवी के मंदिर के दर्शन उपरांत राज्यपाल गुरुद्वारा गये. यहां उन्होंने दरबार साहिब में मत्था टेका.
बता दें राज्यपाल (लेफ्टिनेंट जनरल रि.) गुरमीत सिंह अपने पांच दिवसीय दौरे पर नैनीताल में हैं. इस दौरान राज्यपाल राजभवन में आयोजित होने वाले गवर्नर्स गोल्फ कप प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे. इस प्रतियोगिता में नैनीताल, हल्द्वानी, भवाली समेत देश के विभिन्न कॉलेजों के स्कूली छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे. इसके अलावा विभिन्न वर्गों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में देश के जाने-माने गोल्फर भी प्रतिभाग करेंगे.
पढ़ें-कुछ दिन भी नहीं टिक पाई दो करोड़ में बनी PWD की सड़क, पोल खुली तो इस विभाग पर मढ़ दिया दोष
राजभवन में आयोजित होने वाले गवर्नर्स गोल्फ कप प्रतियोगिता को लेकर गोल्फ मैदान में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. गोल्फ कैप्टन कर्नल हरीश शाह ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 19 मई को राजभवन गोल्फ मैदान में किया जाएगा. यह प्रतियोगिता 3 दिनों तक चलेगी. प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरस्कार वितरित किये जाएंगे. बता दें नैनीताल गोल्फ कोर्स 45 एकड़ में फैला है. मोबिल ऑयल और मिट्टी से यहां के गोल्फ कोर्स को बनाया गया है. नैनीताल गोल्फ कोर्स में खेलना काफी कठिन माना जाता है. यहां 18 होल्स में खेले जाने वाले स्ट्रोक्स में गोल्फ खिलाड़ियों को अपना दम दिखाना होता है.
पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव के बाद राजनेताओं में बढ़ी बेकरारी, उत्तराखंड में Body Elections पर सस्पेंस बरकरार