ETV Bharat / state

नैनीताल के छोटे कारोबारियों का प्राथमिकता पर होगा वैक्सीनेशन, राज्यपाल का निर्देश - small businessmen of Nainital to be vaccinated on priority

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने नैनीताल के छोटे कारोबारियों का प्राथमिकता पर वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया है.

Governor Babyrani Maurya
राज्यपाल बेबीरानी मौर्य
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 3:12 PM IST

नैनीताल: कोरोना संक्रमण के चलते आर्थिक तंगी की मार झेल रहे नैनीताल के नाव चालक, घोड़ा कारोबारियों के लिए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मदद का हाथ बढ़ाया है. नैनीताल राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पर्यटक नगरी के छोटे-छोटे कारोबारी, बोट, रिक्शा एवं घोड़ा चालकों को राहत सामग्री वितरित की. इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने नाव, घोड़ा और रिक्शा चालकों से बातचीत करते हुए उनके कारोबार और उनकी आर्थिक स्थिति को लेकर चर्चा की.

इस दौरान नैनीताल में अपना जीवन यापन कर रहे नाव चालकों, घोड़ा चालकों और रिक्शा चालकों के द्वारा राज्यपाल को बताया गया कि बीते वर्ष से उनका काम पूरी तरह से चौपट हो गया है. इस वजह से छोटे व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ये सुनकर राज्यपाल के द्वारा इन सभी पर्यटन कारोबारियों को राहत देने का आश्वासन दिया गया. सभी पर्यटन व्यवसायियों ने राज्यपाल द्वारा उनके व्यवसाय के विषय पर गंभीरता से विचार करने पर आभार जताया है.

पढ़ें: पार्टी छोड़ने वालों पर हरदा की पोस्ट, सच्चे कांग्रेस मैन के लिए खुले हैं वापसी के दरवाजे

इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने नैनीताल के एसडीएम प्रतीक जैन को निर्देश दिए कि नैनीताल के रिक्शा चालकों, घोड़ा संचालकों समेत नैनी झील में नाव चलाने वाले बोट कारोबारियों का प्राथमिकता से वैक्सीनेशन किया जाए. क्योंकि नैनीताल पहुंचे पर्यटकों के सबसे पहले सीधे सम्पर्क में आते हैं, जिससे इन लोगों को कोरोना का खतरा बढ़ सकता है.

नैनीताल: कोरोना संक्रमण के चलते आर्थिक तंगी की मार झेल रहे नैनीताल के नाव चालक, घोड़ा कारोबारियों के लिए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मदद का हाथ बढ़ाया है. नैनीताल राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पर्यटक नगरी के छोटे-छोटे कारोबारी, बोट, रिक्शा एवं घोड़ा चालकों को राहत सामग्री वितरित की. इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने नाव, घोड़ा और रिक्शा चालकों से बातचीत करते हुए उनके कारोबार और उनकी आर्थिक स्थिति को लेकर चर्चा की.

इस दौरान नैनीताल में अपना जीवन यापन कर रहे नाव चालकों, घोड़ा चालकों और रिक्शा चालकों के द्वारा राज्यपाल को बताया गया कि बीते वर्ष से उनका काम पूरी तरह से चौपट हो गया है. इस वजह से छोटे व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ये सुनकर राज्यपाल के द्वारा इन सभी पर्यटन कारोबारियों को राहत देने का आश्वासन दिया गया. सभी पर्यटन व्यवसायियों ने राज्यपाल द्वारा उनके व्यवसाय के विषय पर गंभीरता से विचार करने पर आभार जताया है.

पढ़ें: पार्टी छोड़ने वालों पर हरदा की पोस्ट, सच्चे कांग्रेस मैन के लिए खुले हैं वापसी के दरवाजे

इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने नैनीताल के एसडीएम प्रतीक जैन को निर्देश दिए कि नैनीताल के रिक्शा चालकों, घोड़ा संचालकों समेत नैनी झील में नाव चलाने वाले बोट कारोबारियों का प्राथमिकता से वैक्सीनेशन किया जाए. क्योंकि नैनीताल पहुंचे पर्यटकों के सबसे पहले सीधे सम्पर्क में आते हैं, जिससे इन लोगों को कोरोना का खतरा बढ़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.