ETV Bharat / state

हल्द्वानी में दबंगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को लात-घूसों से पीटा, देखिए वायरल वीडियो - पेट्रोल पंप कर्मचारी की पिटाई

हल्द्वानी में दबंग प्रवृत्ति के लोग बेलगाम हो रहे हैं. आज सुबह पेट्रोल भरवाने के विवाद में दबंग युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को लात-घूंसों से पीट दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

petrol pump operator
हल्द्वानी मारपीट
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 12:15 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 3:29 PM IST

पेट्रोल पंप कर्मचारी को लात-घूसों से पीटा

हल्द्वानी: शहर के एक पेट्रोल पंप पर कुछ दबंग युवकों द्वारा पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की गई है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पूरे मामले में पेट्रोल पंप संचालक द्वारा संबंधित थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना कुसुमखेड़ा के पास अब्दुल्ला पेट्रोल पंप की बताई जा रही है.

पेट्रोल भरवाने के विवाद में पंप कर्मचारी की पिटाई: बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह पेट्रोल पंप पर कुछ दबंग प्रवृत्ति के युवक तेल डलवाने पहुंचे. इस दौरान मामूली बात पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि इस दौरान दबंग युवकों ने पेट्रोल डाल रहे कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट करनी शुरू कर दी. वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दबंग युवक पेट्रोल पंप कर्मचारी को जमीन पर गिरा कर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.

पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने जताया विरोध: इस घटना से पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों में काफी रोष व्याप्त है. पेट्रोल पंप एसोसिएशन की ओर से वीरेंद्र सिंह चड्ढा ने बताया कि संबंधित में पेट्रोल पंप स्वामी के साथ बैठक की जाएगी. उसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी. फिलहाल इस घटना की सूचना मुखानी थाना पुलिस को कर दी गई है. पूरे मामले में पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में रेप के दोषी को 20 साल की सजा, होटल में ले जाकर कई बार लूटी थी नाबालिग छात्रा की अस्मत

हल्द्वानी में पहले भी हुई है अराजकता: हल्द्वानी में अराजकता की ये कोई पहली घटना नहीं है. एक भीड़ ने कुछ दिन पहले कोतवाली को घेर लिया था. पुलिस का आरोप था कि भीड़ ने गमले तोड दिए थे. हाईवे पर यातायात भी जाम करने का आरोप लगा था. पुलिस ने इस मामले में बड़ी संख्या में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था.

पेट्रोल पंप कर्मचारी को लात-घूसों से पीटा

हल्द्वानी: शहर के एक पेट्रोल पंप पर कुछ दबंग युवकों द्वारा पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की गई है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पूरे मामले में पेट्रोल पंप संचालक द्वारा संबंधित थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना कुसुमखेड़ा के पास अब्दुल्ला पेट्रोल पंप की बताई जा रही है.

पेट्रोल भरवाने के विवाद में पंप कर्मचारी की पिटाई: बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह पेट्रोल पंप पर कुछ दबंग प्रवृत्ति के युवक तेल डलवाने पहुंचे. इस दौरान मामूली बात पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि इस दौरान दबंग युवकों ने पेट्रोल डाल रहे कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट करनी शुरू कर दी. वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दबंग युवक पेट्रोल पंप कर्मचारी को जमीन पर गिरा कर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.

पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने जताया विरोध: इस घटना से पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों में काफी रोष व्याप्त है. पेट्रोल पंप एसोसिएशन की ओर से वीरेंद्र सिंह चड्ढा ने बताया कि संबंधित में पेट्रोल पंप स्वामी के साथ बैठक की जाएगी. उसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी. फिलहाल इस घटना की सूचना मुखानी थाना पुलिस को कर दी गई है. पूरे मामले में पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में रेप के दोषी को 20 साल की सजा, होटल में ले जाकर कई बार लूटी थी नाबालिग छात्रा की अस्मत

हल्द्वानी में पहले भी हुई है अराजकता: हल्द्वानी में अराजकता की ये कोई पहली घटना नहीं है. एक भीड़ ने कुछ दिन पहले कोतवाली को घेर लिया था. पुलिस का आरोप था कि भीड़ ने गमले तोड दिए थे. हाईवे पर यातायात भी जाम करने का आरोप लगा था. पुलिस ने इस मामले में बड़ी संख्या में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था.

Last Updated : Apr 15, 2023, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.