ETV Bharat / state

हल्द्वानी में चल रहा GST चोरी का खेल, 6 लाख का माल बरामद

हल्द्वानी में CPU ने पर्यटकों में आड़ में दिल्ली से नैनीताल लाया गया बिना जीएसटी चुकाए 6 लाख का माल पकड़ा है. सेल टैक्स विभाग ने बस मालिकों पर ढाई लाख का जुर्माना लगाया है.

Haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 10:53 PM IST

हल्द्वानीः दिल्ली से नैनीताल पर्यटकों को घुमाने की आड़ में जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल दिल्ली की प्राइवेट बसों में पर्यटकों के साथ ही दिल्ली से हौजरी और इलेक्ट्रॉनिक सामान बिना टैक्स चुकाए नैनीताल लाया जा रहा है.

सेल टैक्स विभाग और सीपीयू पुलिस ने शुक्रवार को तीन बसों से 54 नग हौजरी और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है. सेल टैक्स विभाग की जांच में सामने आया है कि माल बिना टैक्स चुकाए बस के सीट के नीचे और डिग्गी में रखकर लाया गया था.

हल्द्वानी सीपीयू पुलिस के मुताबिक दिल्ली से नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को प्राइवेट बसों में लाया जाता है. इन बसों में ही दिल्ली से हौजरी और इलेक्ट्रॉनिक सामान बिना टैक्स चुकाए लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश: दुकान में बिक रही 'स्पर्श' सेनेटरी नैपकिन, ग्राम प्रधान ने की शिकायत

सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर मोहम्मद कासिम के मुताबिक जांच में पता चला है कि कुछ सामान के बिल हैं जबकि करीब 6 लाख का माल बिना जीएसटी जमा करे लाया गया है. वहीं, सेल टैक्स विभाग ने तीनों बस मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ढाई लाख रुपए जुर्माना लगाया है.

असिस्टेंट कमिश्नर कासिम खान ने बताया कि पकड़ा गया माल हल्द्वानी, नैनीताल और बागेश्वर के व्यापारियों है. जुर्माने की कार्रवाई के बाद माल को मालस्वामी को सौंपने की कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानीः दिल्ली से नैनीताल पर्यटकों को घुमाने की आड़ में जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल दिल्ली की प्राइवेट बसों में पर्यटकों के साथ ही दिल्ली से हौजरी और इलेक्ट्रॉनिक सामान बिना टैक्स चुकाए नैनीताल लाया जा रहा है.

सेल टैक्स विभाग और सीपीयू पुलिस ने शुक्रवार को तीन बसों से 54 नग हौजरी और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है. सेल टैक्स विभाग की जांच में सामने आया है कि माल बिना टैक्स चुकाए बस के सीट के नीचे और डिग्गी में रखकर लाया गया था.

हल्द्वानी सीपीयू पुलिस के मुताबिक दिल्ली से नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को प्राइवेट बसों में लाया जाता है. इन बसों में ही दिल्ली से हौजरी और इलेक्ट्रॉनिक सामान बिना टैक्स चुकाए लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश: दुकान में बिक रही 'स्पर्श' सेनेटरी नैपकिन, ग्राम प्रधान ने की शिकायत

सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर मोहम्मद कासिम के मुताबिक जांच में पता चला है कि कुछ सामान के बिल हैं जबकि करीब 6 लाख का माल बिना जीएसटी जमा करे लाया गया है. वहीं, सेल टैक्स विभाग ने तीनों बस मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ढाई लाख रुपए जुर्माना लगाया है.

असिस्टेंट कमिश्नर कासिम खान ने बताया कि पकड़ा गया माल हल्द्वानी, नैनीताल और बागेश्वर के व्यापारियों है. जुर्माने की कार्रवाई के बाद माल को मालस्वामी को सौंपने की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.