रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Ramnagar Corbett Tiger Reserve) अपनी जैव विविधता के लिए जाना जाता है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से एक अच्छी खबर सामने आ रही है, जिससे रामनगर कॉर्बेट प्रशासन के अधिकारी काफी खुश हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बीचों-बीच बहने वाली रामगंगा के तटीय क्षेत्र में मगरमच्छों व घड़ियालों की हो रही है अच्छी ब्रीडिंग (Ramnagar Crocodile and Gharial Breeding) इसकी वजह है.
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Ramnagar Corbett National Park) का वातावरण वन्यजीव जीवों के लिए अनुकूल माना जाता है. जिसके चलते कॉर्बेट में बाघ, गुलदार, हाथी समेत अन्य वन्यजीवों के साथ ही जलजीवों व पक्षियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. अब कॉर्बेट का वातावरण जलीय जीवों को भी रास आने लगा है. कॉर्बेट पार्क के बीचों-बीच होकर गुजरने वाली रामगंगा नदी में मगरमच्छ और घड़ियालों का भी वास है. जिसमें लगातार घड़ियाल व मगरमच्छों की ब्रीडिंग से कॉर्बेट प्रशासन गदगद नजर आ रहा है.
पढ़ें-हाथियों के झुंड ने रामनगर के नयागांव में जमकर मचाया उत्पात, देखें वीडियो
गौर हो कि 2 माह पूर्व ही मगरमच्छ ने कॉर्बेट के सर्पदुली क्षेत्र में रामगंगा नदी में 40 अंडे दिए थे, जिसमें से जुलाई माह में मगरमच्छ के नन्हें बच्चे बाहर आये थे. वहीं कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर धीरज पांडे ने बताया कि रामगंगा नदी के तटीय क्षेत्रों में मगरमच्छ व घड़ियाल की अच्छी ब्रीडिंग हुई है. उन्होंने बताया कि नदी के कई क्षेत्र हमें ऐसे मिले हैं, जहां पर इन दोनों ही जलीयजीवों द्वारा तटों पर अंडे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा घड़ियाल वह मगर के अंडों की सुरक्षा व इन जीवों की सुरक्षा के लिए कैमरा ट्रैप भी लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि वन कर्मचारी भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ये एक अच्छा साइन है कि इनके लिए ये वातावरण अनुकूल है. धीरज पांडे ने कहा कि जल्द ही एक प्रोजेक्ट तैयार कर इनके बारे में और अधिक जानकारियां जुटाएंगे.