रामनगर: प्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने को लेकर पिछले कई दिनों से कर्मचारियों का आंदोलन लगातार जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को उत्तराखंड जनरल और ओबीसी इंप्लायज एसोसिएशन के बैनर तले रामनगर में भी कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे 12 मार्च से वो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे.
पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने को लेकर शनिवार को भी उत्तराखंड और जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा. वहीं, इस आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए संगठन अध्यक्ष ताराचंद के नेतृत्व में टीम गठित कर सभी सरकारी कार्यालयों में जाकर कर्मचारियों से धरना स्थल पर आने का आह्वान किया गया. इस मौके पर अध्यक्ष तारा चंद घिल्डियाल ने कहा कि उनके आंदोलन का यह छठा दिन है. यह पहला मौका है जब जब कर्मचारी और अधिकारियों की कोई भी वित्तीय मांग नहीं है. हम चाहते हैं कि 7 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय लिया था, उसे उत्तराखंड सरकार जल्द लागू करे.
ये भी पढ़ें: देहरादून: ऑफिसों में बायोमेट्रिक हाजरी पर लगी रोक, जानिए क्या है बड़ा कारण
वहीं, संगठन अध्यक्ष ताराचंद ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की लापरवाही के चलते निश्चित रूप से जनरल और ओबीसी के सदस्यों में विरोध को भड़का रही है. उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार जल्द से जल्द पदोन्नति में आरक्षण को खत्म करे और अगर उनकी ये मांग जल्द पूरी नहीं की जाती हैं तो वह इस आंदोलन को और धार देते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे. वहीं, उन्होंने 12 मार्च से सभी आवश्यक सेवाओं पर भी रोक लगाने की बात कही है.