हल्द्वानी: पेयजल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग ने हल्द्वानी पहुंचकर खराब पड़े ट्यूबवेल का जायजा लिया और अधिकारियों को अगले 24 घंटे के अंदर ट्यूबवेल को ठीक कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए. बार-बार ट्यूबवेल के खराब हो जाने की वजह की उन्होंने पेयजल अधिकारियों से जानकारी ली. पेयजल किल्लत से परेशान जनता को उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले 24 घंटे के अंदर ट्यूबवेल से पेयजल सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी. जब तक ट्यूबेल से सप्लाई चालू नहीं होती तब तक गौला नदी से पेयजल आपूर्ति की जाएगी. जहां सप्लाई का पानी नहीं पहुंच पाएगा, वहां टैंकरों के जरिए पेयजल आपूर्ति की जाएगी.
पेयजल लाइनों को गौला नदी से जोड़ने के निर्देश: पेयजल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक ट्यूबवेल के बार-बार खराब हो जाने की शिकायत पर हल्द्वानी पहुंची थी जिसके चलते आज उन्होंने देहरादून से ट्यूबवेल के लिए नई मोटर लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पेयजल किल्लत से निपटने के लिए टैंकरों की व्यवस्था पूरी है. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि जिन पेयजल लाइनों में पानी नहीं है, उनको गौला नदी की सप्लाई से जोड़ा जाए. ग्रामीणों के मुताबिक ट्यूबवेल के खराब होने से पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है. पिछले दिनों तीन बार ट्यूबवेल के खराब होने से अधिकतर इलाकों में पेयजल सप्लाई टैंकरों के जरिए की जा रही है. करीब 4000 की आबादी पानी के लिए परेशान हो रही है.
यह भी पढ़ें: देहरादून में केंद्रीय कृषि अधिकारी ने रेशम फेडरेशन की जानी प्रगति, दिए ये सुझाव
जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू होने की उम्मीद: कुछ ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य प्रबंधक से कहा कि कई दिनों से पानी के लिए आम जनता परेशान है. लोहरिया साल क्षेत्र की आम जनता ने महाप्रबंधक से अपनी परेशानियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह आम जनता पानी ना मिलने से परेशान है, उससे लगता है कि विभाग में लापरवाही की जा रही है. कई दिनों से पानी की समस्या को लेकर जल संस्थान बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है. उसको लेकर क्षेत्रीय पार्षद प्रमोद पंत ने मुख्य प्रबंधक से अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पानी सुचारू व्यवस्था की जाए.