ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क का गर्जिया जोन बना पर्यटकों की पहली पसंद - corbett national park nainital ramnagar

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के गार्जिया जोन में पर्यटकों की भरमार है. गर्जिया जोन में 30 जिप्सी सुबह की पाली में व 30 जिप्सी शाम की पाली में पर्यटकों को सफारी पर ले कर जा रही हैं.

corbett national park gargia zone
गर्जिया जोन में खूब आ रहे पर्यटक.
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 2:10 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का गर्जिया जोन पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. पर्यटक संख्या में इस जोन में पहुंच रहे हैं. बता दें कि कोरोना के कहर के बीच कॉर्बेट टाइगर रिजर्व 15 नवंबर को पर्यटकों के लिए खोला गया था.

गर्जिया जोन में खूब आ रहे पर्यटक.

हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक वन्यजीवों के दीदार के लिए कॉर्बेट पार्क रामनगर पहुंचते हैं. उसी को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए एक नए जोन गर्जिया को शुरू कर दिया था. आपको बता दें कि गर्जिया जोन पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है. इस नए गर्जिया जोन में 30 जिप्सी सुबह की पाली में व 30 जिप्सी शाम की पाली में पर्यटकों को सफारी पर ले कर जा रही हैं. नेचर गाइड संजय छिम्वाल ने कहा कि नवंबर से पर्यटकों के लिए एक नया जोन गर्जिया खुला हुआ है.

यह भी पढे़ं-लंबगांव में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग, विरोध प्रदर्शन कर दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि इस जोन की काफी डिमांड है क्योंकि यह क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ जीवों के लिए भी काफी लोकप्रिय है. यहां पर टाइगर, लेपर्ड, हाथी के अलावा पक्षियों की भी बहुत प्रजातियां देखी जा रही हैं.

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का गर्जिया जोन पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. पर्यटक संख्या में इस जोन में पहुंच रहे हैं. बता दें कि कोरोना के कहर के बीच कॉर्बेट टाइगर रिजर्व 15 नवंबर को पर्यटकों के लिए खोला गया था.

गर्जिया जोन में खूब आ रहे पर्यटक.

हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक वन्यजीवों के दीदार के लिए कॉर्बेट पार्क रामनगर पहुंचते हैं. उसी को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए एक नए जोन गर्जिया को शुरू कर दिया था. आपको बता दें कि गर्जिया जोन पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है. इस नए गर्जिया जोन में 30 जिप्सी सुबह की पाली में व 30 जिप्सी शाम की पाली में पर्यटकों को सफारी पर ले कर जा रही हैं. नेचर गाइड संजय छिम्वाल ने कहा कि नवंबर से पर्यटकों के लिए एक नया जोन गर्जिया खुला हुआ है.

यह भी पढे़ं-लंबगांव में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग, विरोध प्रदर्शन कर दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि इस जोन की काफी डिमांड है क्योंकि यह क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ जीवों के लिए भी काफी लोकप्रिय है. यहां पर टाइगर, लेपर्ड, हाथी के अलावा पक्षियों की भी बहुत प्रजातियां देखी जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.